तब्बू की बहन को छोड़ इस मॉडल पर फिदा हो गया था दारा सिंह का बेटा, इस वजह से फराह से हुआ था तलाक

मुंबई. रेसलर और एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) 58 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 मई, 1964 को मुंबई में हुआ था। विंदू बॉलीवुड की कई फिल्मों में डिफरेंट कैरेक्टर्स प्ले करते आए है। वैसे आपको बता दें कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है। आपको बता दें कि उन्होंने लाइफ में 2 शादियां की। पहली शादी उन्होंने जानीमानी एक्ट्रेस फराह नाज (Farah Naaz) से की थी। कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद विंदू ने एक रशियन मॉडल डीना उमारोवा से शादी की। नीचे पढ़ें विंदू दारा सिंह की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 5:03 AM IST

16
तब्बू की बहन को छोड़ इस मॉडल पर फिदा हो गया था दारा सिंह का बेटा, इस वजह से फराह से हुआ था तलाक

आपको बता दें कि विंदू दारा सिंह के पिता दारा सिंह ने टीवी सीरियल रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्होंने सिर्फ सीरियलों में ही नहीं बल्कि कुछ फिल्मों में भी हनुमान का किरदार निभाया है। 

26

बात विंदू दारा सिंह की करें तो उन्होंने 1996 में एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज से शादी की थी। शादी के बाद कपल एक बेटे फतेह के पेरेंट्स बने। 6 साल साथ रहने के बाद दोनों 2002 में तलाक ले लिया। 

36

सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह ने फराह के साथ अपनी शादी टूटने के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- कई बार जिंदगी में कुछ गलत चीजें हो जाती है, जो हमें बाद में मालूम चलती है। कई बार लाइफ में कुछ ज्यादा ही दवाब महसूस होने लगता है।

46

विंदू दारा सिंह ने बताया था- फराह के साथ शादी को लंबा खींचने सही नहीं था। हालांकि, तलाक के बाद भी हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे और आज भी एक-दूसरे की परवाह करते है। अगर मुझे उसकी जरूरत होती है तो वो हमेशा मेरा साथ खड़ी रहती है। 

56

आपनी दूसरी शादी पर बात करते हुए विंदू दारा सिंह ने बताया था- हमारी मैरिड लाइफ अच्छी चल रही है। हमारे बीच झगड़े भी होते है लेकिन दूसरे ही पल हम उसे सुलझा भी लेते है। हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग है। 

66

बात विंदू दारा सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो करें तो उन्होंने 1994 में फिल्म करन से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने पार्टनर, गर्व, मैंने प्यार क्यूं किया, हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि विंदू को कभी फिल्म में लीड रोल नहीं मिला। वहीं, उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया है। वे 2009 में रियलिटी शो बिग बॉस के विनर भी रहे। 

 

ये भी पढ़ें
तो क्या 12 साल छोटे अर्जुन कपूर संग रोज रोमांस करती है मलाइका अरोड़ा, रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

उर्फी जावेद का नया लुक देख एक बोला-आज कैसे संस्कारी बन गई तो दूसरे ने कहा- शुक्र है पूरे कपड़े तो पहने

राहुल महाजन ने मनाया अंग्रेज पत्नी का बर्थडे, पार्टी में पति संग पहुंची अंकिता लोखड़े लूट ले गई महफिल

KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स

PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos