रेखा के साथ अपने पापा के रिश्तों पर पहली बार बोली 70 के दशक के इस एक्टर की बेटी, किए कई खुलासे

Published : Feb 08, 2021, 01:43 PM IST

मुंबई. 70 के दशक के एक्टर रहे विनोद मेहरा (vinod mehra) की बेटी सोनिया मेहरा (sonia mehra) इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि विनोद मेहरा की बेटी सोनिया फिल्मी दुनिया से दूर दुबई में जाकर बस गई हैं। फिल्म 'रागिनी एमएमएस' के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत जरूर आजमाई थी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाईं। इसी बीच सोनिया ने एक इंटरव्यू में अपने पापा और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (rekha) के रिश्तों को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान कई खुलासे भी किए। 

PREV
18
रेखा के साथ अपने पापा के रिश्तों पर पहली बार बोली 70 के दशक के इस एक्टर की बेटी, किए कई खुलासे

इंटरव्यू के दौरान सोनिया से पूछा गया कि उन्हें अपने पापा विनोद मेहरा की कौन सी फिल्म पसंद है? ऐसी कौन सी फिल्म है जो सोनिया चाहती हैं कि दोबारा बने और उन्हें हीरोइन का रोल मिले? इस पर सोनिया ने कहा कि उन्हें अपने पापा की दो फिल्म 'घर' और 'द बर्निंग ट्रेन' काफी पसंद हैं। उन्हें 'घर' फिल्म अच्छी लगती है। 

28

इंटरव्यू के दौरान सोनिया ने ये भी बताया कि वो रेखा से कई बार मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा- हां मैं रेखा जी से 3- 4 बार मिली हूं। हम कार्यक्रमों में मिलते रहते थे। वो बहुत ही अच्छी और दिलचस्प लेडी हैं।

38

सोनिया ने जब दोनों के रिलेशन को लेकर बात की तो उन्होंने कहा-मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं क्योंकि मुझे ये सब नहीं पता। ये तबकी बात है जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी। इसके अलावा मुझे उनके जीवन पर कोई कमेंट करने का अधिकार नहीं है। जहां तक मेरी बात है मुझे लगता है कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। 

48

सोनिया ने ये भी बताया कि इस बारे में उन्होंने अपनी मां से भी कभी कोई बात नहीं की। उनका मानना है कि हर किसी का अपना अतीत होता है और अगर उनकी मां को ऐसा लगता कि उन्हें कुछ बताना चाहिए तो वो जरूर बतातीं। बता दें कि पापा विनोद मेहरा के निधन के वक्त सोनिया महज डेढ़ साल की थीं। उन्हें अपने पिता के साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिल पाया था।

58

बात विनोद मेहरा और रेखा के रिश्ते की करें तो यासिर उस्मान की लिखी किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में ये कहा गया था कि दोनों ने शादी कर ली थी। साथ ही विनोद मेहरा की मां और रेखा की पहली मुलाकात भी अच्छी नहीं रही थी।

68

हालांकि, रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने विनोद मेहरा से कभी शादी नहीं की थी। ये बात और है कि दोनों के अफेयर के चर्चे बी-टाउन की सुर्खियां रहे थे। 

78

बता दें कि विनोद मेहरा की पहली पत्नी मीना ब्रोका थी। शादीशुदा होने के बावजूद उनका दिल बिंदिया गोस्वामी पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली। दोनों का रिश्ता 4 साल तक ही चल पाया और फिर कपल अलग हो गया। इसके बाद विनोद ने किरण नाम की महिला से शादी की थी, जो अंत तक उनके साथ रही। बता दें कि विनोद मेहरा का निधन 30 अक्टूबर, 1990 को हुआ था। 

88

उन्होंने लाल पत्थर (1972), अनुराग (1972), सबसे बड़ा रुपैया (1976), नागिन (1976), अनुरोध (1977), साजन बिना सुहागन (1978), घर (1978), दादा (1979), कर्तव्य (1979), अमर दीप (1979), जानी दुश्र्मन (1979), बिन फेरे हम तेरे (1979), द बर्निंग ट्रेन (1980), टक्कर (1980), ज्योति बने ज्वाला (1980), ज्वालामुखी (1980), साजन की सहेली (1981), बेमिसाल (1982), स्वीकार किया मैंने (1983) लॉकेट (1986, प्यार की जीत (1987) जैसी कई फिल्मों में काम किया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories