Vinod Mehra Death Anniversary: शादीशुदा होने के बाद भी इस हीरोइन पर आया दिल, जिंदगीभर रहा विवादों में

मुंबई. वेटरन एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की आज यानी शनिवार को 31वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 30 अक्टूबर, 1990 को मुंबई में हुआ था। अमृतसर, पंजाब में जन्मे विनोद मेहरा ने 60 के दशक में करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। उन्होंने अपनी लाइफ में 4 शादियं की थी लेकिन इनमें से एक को कभी भी पत्नी होने का दर्जा नहीं मिल पाया था। अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम करने वाले मेहरा को फिल्मों में लीड रोल कम ही मिले लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी अदायगी के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया। उन्होंने बॉलीवुड के करीब-करीब हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। नीचे पढ़े विनोद मेहरा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 6:11 AM IST / Updated: Oct 30 2021, 11:45 AM IST
18
Vinod Mehra Death Anniversary: शादीशुदा होने के बाद भी इस हीरोइन पर आया दिल, जिंदगीभर रहा विवादों में

विनोद मेहरा की उम्र उस समय महज 13 साल की थी जब उन्हें फिल्म रागिनी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने का मौका मिला था। बतौर एक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म एक थी रीता से की। उन्होंने जल्दी दी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। 

28

विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां की मर्जी से मीना ब्रोका से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विनोद को माइनर हार्ट अटैक आया था। ठीक होने के बाद विनोद मेहरा एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी को दिल दे बैठे। 

38

बिंदिया गोस्वामी उम्र में विनोद मेहरा से 16 साल छोटी हैं। हालांकि कुछ महीनों तक अफेयर के बाद दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ 4 साल चला और फिर दोनों अलग हो गए। विनोद से अलग होने के बाद बिंदिया ने फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी कर ली।

48

दूसरी ओर बिंदिया से रिश्ता टूटने के बाद विनोद मेहरा ने किरण से शादी की। किरण से उन्हें बेटी सोनिया और बेटा रोहन हैं। लेकिन महज 45 साल की उम्र में विनोद मेहरा की मौत के बाद उनकी पत्नी किरण बच्चों के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं। बेटी सोनिया का पालन-पोषण उनकी नाना-नानी के घर ही हुआ। 

58

केन्या और लंदन से पढ़ीं सोनिया ने 8 साल की उम्र में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। इस दौरान लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट्स के एक्टिंग एग्जामिनेशन में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला था। 17 साल की उम्र में सोनिया मुंबई आ गईं और अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट एक्टर प्रीपेयर्स से 3 महीने का कोर्स किया। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोनिया ट्रेंड डांसर भी हैं।

68

बता दें कि विनोद मेहरा ने रेखा से भी शादी की थी। यासीर उस्मान की किताब 'रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, कोलकाता में शादी कर रेखा जब विनोद मेहरा के घर आईं तो विनोद की मां कमला मेहरा ने गुस्से में आकर चप्पल निकाल ली थी। जैसे ही रेखा उनके पैर छूने लगीं, तो उन्होंने रेखा को धक्का मारकर दूर हटा दिया। 

78

रेखा घर के दरवाजे पर खड़ी थीं और उनकी सास गालियां दे रही थीं। हालांकि, बाद में विनोद मेहरा ने बीच-बचाव किया और मां को किसी तरह समझाया। बाद में विनोद मेहरा ने रेखा से कहा था कि वो अपने घर लौट जाएं और फिलहाल वहीं रहें। इसके बाद ये शादी टूट गई थी।

88

विनोद मेहरा ने बिंदिया चमकेगी, ज्योति बने ज्वाला, खूबसूरत, कर्तव्य, हवस, एलान, घर, बेवकूफ, द बर्निंग ट्रेन, बेमिसाल, दादा, नागिन, लाल पत्थर, साजन बिना सुहागन, जानी दुश्मन, खुद्दार, अनुरोध, एक ही रिश्ता, स्वर्ग-नर्क, जीने नहीं दूगा जैसी कई फिल्मों में काम किया था। 

 

ये भी पढ़े -
क्या बेटे Aryan Khan के घर लौटने के बाद Shahrukh Khan लेने जा रहे 1 बड़ा फैसला, सामने आई ये बात

KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात

रिलीज ऑर्डर की कॉपी में देरी, एक रात और Aryan Khan को रहना होगा जेल में, जूही चावला ने भरा बेल बॉन्ड

Aryan Khan Drug Case: इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही होगी Shahrukh Khan के बेटे की रिहाई, नहीं तो..

Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल की जिद की वजह से बिगाड़ा पूरा खेल, बौखलाए घरवाले, बॉस से पड़ी लताड़

फीकी पड़ी चेहरे की रंगत और पिचक गए गाल, बेटे Aryan Khan के गम में ऐसी हो गई Shahrukh Khan की हालत

टाइट कपड़ों में Malaika Arora का चलना हुआ मुश्किल, बालों में तेल लगाए चप्पलों में यहां दिखी, ये भी आए नजर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos