पति के बर्थडे पर रोमांटिक मूड में नजर आईं अनुष्का, एक-दूसरे के गले में हाथ डाले दिखे: PHOTOS

मुंबई. अनुष्का शर्मा इन दिनों भूटान में पति विराट संग छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस विराट का 31वां जन्मदिन भूटान में ही सेलिब्रेट कर रही हैं। भारतीय क्रिकेटर विराट का जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। दोनों की भूटान से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वे एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर पोज देते नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 1:51 PM / Updated: Nov 05 2019, 03:39 PM IST
15
पति के बर्थडे पर रोमांटिक मूड में नजर आईं अनुष्का, एक-दूसरे के गले में हाथ डाले दिखे: PHOTOS
वहीं, अनुष्का गाय बच्चे को चारा भी खिलाती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, अनुष्का और विराट ट्रेकिंग पर निकले थे। इस दौरान दोनों थक गए और एक गांववाले के घर पर गए। गांववाले के परिवार ने उनका बेहतरीन तरीके से स्वागत किया और चाय भी पिलाई।
25
लेकिन, इस बीच इत्तेफाक ये हुआ कि विराट-अनुष्का को गांववाले के परिवार वाले उन्हें पहचान नहीं पाए। ये पूरा किस्सा एक्ट्रेस ने फोटो के साथ ट्विटर पर शेयर किया है।
35
अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज जब हमने अपहिल ट्रेकिंग करते हुए 8.5 किमी की चढ़ाई की। इस दौरान जब हम एक छोटे से गांव में एक पालतू जानवर के बच्चे को खाना खिलाने के लिए रुके, जो केवल 4 महीने पहले पैदा हुआ था। तब घर के मालिक ने हमसे पूछा कि क्या हम थक गए हैं और एक कप चाय पीना चाहते हैं?' एक्ट्रेस ने ट्वीट में आगे लिखा, 'हम इस खूबसूरत परिवार के घर गए, जिन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम कौन हैं?'
45
इससे पहले विरुष्का को भूटान की मार्केट में देखा गया था। इस दौरान दोनों ने खूब फोटोज भी क्लिक कराई और वहां के लोगों से मिले।
55
अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ 'जीरो' थी। हालांकि इस मूवी को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos