वाजिद ने दबंग, वीर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, नो प्रॉब्लम और पार्टनर सहित कई फिल्मों में गाना गए। जोड़ी ने एक था टाइगर, राउड़ी राठौर, हाउसफुल-2, तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर सहित कई फिल्मों में संगीत दिया।