बात तब की है, जब दोनों फिल्म दिल के गाने 'खंभे जैसी खड़ी है' की शूटिंग कर रहे थे। आमिर ने माधुरी को बताया कि वह हाथ देखने में माहिर हैं। यह सुनते ही माधुरी ने खुशी-खुशी अपना हाथ आगे बढ़ा दिया और भविष्य के बारे में पूछने लगीं। इस पर आमिर ने उनके हाथ में थूक दिया। आमिर की इस हरकत पर माधुरी भड़क उठीं और हॉकी लेकर आमिर को मारने दौड़ी थीं।