जब आमिर खान की एक हरकत से भड़क उठी थीं माधुरी, हॉकी लेकर मारने दौड़ीं तो जान बचाकर भागा एक्टर

Published : May 15, 2020, 01:43 PM ISTUpdated : May 16, 2020, 01:24 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित 53 साल की हो गई हैं। 15 मई, 1967 को मुंबई में जन्मीं माधुरी ने 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान 1988 में आई 'तेजाब' और 1990 की सुपरहिट फिल्म 'दिल' से मिली। दिल में माधुरी के साथ आमिर खान थे। आमिर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिससे माधुरी दीक्षित अगबबूला हो गई थीं। 

PREV
19
जब आमिर खान की एक हरकत से भड़क उठी थीं माधुरी, हॉकी लेकर मारने दौड़ीं तो जान बचाकर भागा एक्टर

बात तब की है, जब दोनों फिल्म दिल के गाने 'खंभे जैसी खड़ी है' की शूटिंग कर रहे थे। आमिर ने माधुरी को बताया कि वह हाथ देखने में माहिर हैं। यह सुनते ही माधुरी ने खुशी-खुशी अपना हाथ आगे बढ़ा दिया और भविष्य के बारे में पूछने लगीं। इस पर आमिर ने उनके हाथ में थूक दिया। आमिर की इस हरकत पर माधुरी भड़क उठीं और हॉकी लेकर आमिर को मारने दौड़ी थीं।

29

फिल्म 'इश्क' (1997) के सेट पर भी आमिर खान ने जूही चावला के साथ कुछ इसी तरह का भद्दा मजाक किया था। यहां भी आमिर, जूही से कहते हैं कि उन्हें ज्योतिष आती है और वे अपना हाथ दिखाएं। जैसे ही जूही अपना हाथ दिखाती हैं तो आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग जाते हैं। आमिर की इस हरकत से जूही आगबबूला हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने आमिर के साथ कभी काम न करने की कसम भी खाई थी।

39

माधुरी को उनके डांस के लिए बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहा जाता है। उनकी हर फिल्म में एक ऐसा गाना तो होता ही था जिसमें वे जमकर डांस कर सकें। 1984 में उनकी पहली फिल्म अबोध आई, लेकिन फ्लॉप रही। 

49

कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद माधुरी ने सफलता का पहला स्वाद फिल्म 'तेजाब' से चखा। इस फिल्म के गीत ‘एक दो तीन...’ ने माधुरी को रातों रात स्टार बना दिया। माधुरी मानती हैं कि उस फिल्म में वेस्टर्न डांस करना उनके लिए एक चनौती थी।

59

माधुरी दीक्षित अपने जमाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। खबरों की मानें तो फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए उन्होंने सलमान खान से भी ज्यादा फीस ली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें करीब 2.5 करोड़ रुपए मिले थे।

69

मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन ने एक बार यह स्वीकार किया था कि उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' 67 बार देखी थी। इसी फिल्म के बाद वो माधुरी पर फिदा हो गए थे और उनकी कई पेंटिंग्स बना डाली थीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म 'गज गामिनी' में माधुरी को डायरेक्ट भी किया था। 

79

माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म है। यह कमाई फिल्म ने दुनियाभर से की थी। 1975 में रिलीज हुई 'शोले' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई थी। 

89

आज भले ही माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान रखती हों लेकिन उनका शुरुआती करियर इतना आसान नहीं थी. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप हुई थीं। इसके अलावा साल 1984 से लेकर 1988 तक उनकी किल 8 फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई थी। 

99

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के पीक समय पर डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ शादी कर ली थी और फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। डॉक्टर नेने से शादी से पहले माधुरी का नाम संजय दत्त के साथ जुड़ा था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories