जब अमिताभ बच्चन की बहू ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद मां के साथ जमीन पर बैठकर खाया था खाना, PHOTOS

Published : May 16, 2020, 09:19 AM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन आज भले ही 46 साल की हो चुकी हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले वो अब भी नई एक्ट्रसेस को मात देती हैं। ऐश्वर्या राय के दुनिया में कोरोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं। वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से हैं, लेकिन आज वो जिस मुकाम पर हैं उस पर तो किसी को भी घमंड हो सकता है। पर, उनमें ऐसा नहीं है वो डाउन टू अर्थ रहती हैं। 

PREV
18
जब अमिताभ बच्चन की बहू ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद मां के साथ जमीन पर बैठकर खाया था खाना, PHOTOS

इस बात का अंदाजा ऐश्वर्या की एक पुरानी फोटो से लगाया जा सकता है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, ऐश्वर्या राय की ये फोटो साल 1994 की है जब ऐश ने 'मिस वर्ल्‍ड' का खिताब अपने नाम किया था।  

28

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने अपनी मां वृंदा राय के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया था। इस दौरान ऐश्वर्या के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज देखा जा सकता है। 
 

38

बता दें, मिस वर्ल्‍ड का क्राउन जीतने में न सिर्फ उनकी खूबसूरती बल्कि प्रेजेंस ऑफ माइंड और करुणा के भाव का भी योगदान रहा। उस कॉन्‍टेस्‍ट में 87 देशों की कंटेस्‍टेंट्स ने हिस्‍सा लिया था, लेकिन 21 साल की ऐश्‍वर्या ने सभी का दिल जीत लिया था।
 

48

ऐश्‍वर्या से पूछा गया कि वह मिस वर्ल्‍ड में क्‍या क्‍वालिटीज देखती हैं? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि आज तक जो भी मिस वर्ल्‍ड्स हुई हैं, उनके अंदर दया की भावना रही है। दया असहाय लोगों के लिए रही है, न कि सिर्फ उन लोगों के लिए जिनका अच्‍छा स्‍टेटस है। 

58

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा था कि हमारे पास ऐसे लोग हैं जो उन बाधाओं से परे देख सकते हैं, जिसे इंसान ने स्थापित किया है- राष्ट्रीयता और रंग। हमें उनसे परे देखना होगा और यही चीज सही मिस वर्ल्ड बनाएगी। एक सच्‍चा इंसान, एक रियल इंसान।'

68

इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और बेटी आराध्या के साथ ज्यादा वक्त बिता रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं। 

78

लॉकडाउन के बीच ऐश्वर्या राय से जुड़ी उनकी पुरानी फोटोज और वीडियोज वायरल भी हो रहे हैं। बहरहाल, ऐश्वर्या को आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खां' में अनिल कपूर के साथ लंबे समय के बाद देखा गया था। 

88

हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ऐश्वर्या की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories