जब इंडियन कल्चर और अरेंज मैरिज को लेकर बच्चन बहू ने कह दी थी ये बड़ी बात, सभी रह गए थे शॉक्ड

Published : Jun 10, 2020, 08:21 AM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी फेमश हैं। वो एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं। उनकी खूब पॉपुलैरिटी होने की वजह से ही विदेशी टीवी शोज में भी उन्हें बतौर गेस्ट इनवाइट किया जाता है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जलवा बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की फिल्मों में भी बिखेरा। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने विदेशी मंच पर भी भारतीय परंपराओं और अरेंज मैरिज को लेकर डंके की चोट पर आवाज बुलंद की है और उन्होंने बताया कि वो अरेंज मैरिज को लेकर क्या सोचती हैं?    

PREV
15
जब इंडियन कल्चर और अरेंज मैरिज को लेकर बच्चन बहू ने कह दी थी ये बड़ी बात, सभी रह गए थे शॉक्ड

दरअसल, ऐश्वर्या राय को साल 2005 में मशहूर अमेर‍िकन टॉक शो 'ओपरा विन्फ्रे शो' में बुलाया गया था। इस शो में उन्होंने भारतीय परंपराओं और नागर‍िकों को लेकर जो अवधारणा है, उसपर खुलकर बात की थी। 

25

जब शो की होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने ऐश्वर्या से भारत में किसिंग को लेकर पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि किस करना भारत में कम ही देखने को मिलता है। ये हर गली-कोने में नहीं देखने को मिलेगा। ये बहुत ही निजी भावनात्मक प्रदर्शन है तो इसल‍िए उन्हें लगता है कि उनके सिनेमा में भी यही दिखाया जाता है।

35

इसके अलावा ओपरा ने कहा कि अमेर‍िका में बच्चे अपने 30 साल के पैरेंट्स से भी अलग रहने लगते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि भारत में पर‍िवार का, एक साथ रहने का और एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने का बहुत महत्व है, और यह बहुत स्पेशल चीज है।

45

इसी के साथ ऐश्वर्या ने भारतीय अरेंज मैरिज पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत के शहरों में अरेंज मैरिज एक तरह का ग्लोबल डेट‍िंग सर्व‍िस है, जिसमें पर‍िवार के बैकग्राउंड की जांच पड़ताल की जाती है। वो कपल को एक-दूसरे के करीब लाते हैं और फिर उनकी सगाई होती है, वे एक दूसरे को डेट करते हैं। 

55

इसी दौरान अगर दोनों में बात बनती है तो उनकी शादी कर दी जाती है और अगर नहीं बनती तो वो अपना-अपना रास्ता चुन लेते हैं। अपने देश की परंपरा और संस्कार पर ऐश्वर्या के इस जवाब ने ओपरा का भी दिल जीत लिया।

Recommended Stories