प्रेग्नेंसी के बाद इस वजह से उड़ा ऐश्वर्या राय का मजाक, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की लोगों की बोलती

मुंबई। करीना कपूर और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड की ये दो बड़ी एक्ट्रेस इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और नए साल में बेबी को जन्म देंगी। ये वैसे तो फैंस के लिए खुशी का मौका है, लेकिन बेबी बंप और बढ़े हुए वजन की वजह से एक्ट्रेस को अक्सर बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय भी प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन की वजह से आलोचना का शिकार हो चुकी हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी ऐश्वर्या को काफी भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 3:05 PM / Updated: Sep 03 2020, 02:21 PM IST
19
प्रेग्नेंसी के बाद इस वजह से उड़ा ऐश्वर्या राय का मजाक, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की लोगों की बोलती

ऐश्वर्या के मां बनने के बाद से ही उनके बढ़े हुए वजन को लेकर अलग-अलग बातें होने लगी थीं। हालांकि, इस दौरान ऐश्वर्या या उनके पति अभिषेक कभी भी इस बात को लेकर चिंतित नहीं दिखे। ऐश्वर्या का कहना था कि वो सिर्फ अपने मदरहुड के मजे ले रही हैं। 

29

प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन के कारण कई लोगों ने ऐश्वर्या को लेकर नेगेटिव कमेंट किए थे, लेकिन उसके कुछ समय बाद ही वे नए लुक में नजर आईं और हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। वैसे, अब उनकी बेटी 8 साल की हो चुकी हैं और ऐश भी ग्लैमरस लुक में वापस आ चुकी हैं।

39

आलोचना का शिकार होने के बाद एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, यह केवल मां बनने के बाद की बात नहीं है, यह एक नेचरल प्रॉसेस है। मां बनने के बाद हम बॉडी शेमिंग का शिकार होते हैं। लेकिन ऐसा सभी के साथ होता है। वैसे, लोग इस बॉडी के फ्रेम बदलने को अलग पहलू से देख रहे हैं, जबकि मैं उस बारे में बात कर रही हूं कि मैं इसे संभालने में सक्षम थी। 

49

ऐश्वर्या ने आगे कहा- चाहे आप कैसे भी दिखें, हर किसी को किसी न किसी के लिए निर्णय का सामना करना पड़ता है। मैं कैसी दिखूंगी यह तय करना मेरा काम है। कोई और मुझे नहीं बताएगा कि मुझे क्या करना है।

59

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुद खुलासा किया था कि, मैं रेग्युलर जिम नहीं जाती। न ही सख्ती से कोई वर्कआउट रुटीन फॉलो करती हूं। बॉडी को फिट रखने के लिए जिन दो चीजों को प्रिफरेंस देती हूं उनमें सही डाइट और योगा शामिल है। योगा के जरिए बॉडी को पावरफुल और फ्लेक्सिबल रखने में मदद मिलती है। 

69

वहीं, शूटिंग और ट्रेवल में आराध्या के साथ होने पर ऐश ने कहा था- आराध्या जब से पैदा हुई है, तभी से मेरे साथ लगातार ट्रेवल कर रही है। मैं आराध्या को हर जगह साथ ले जाती हूं। उसके शेड्यूल और एजुकेशन के साथ अपना शेड्यूल मैच करती हूं। ज्यादातर वीकेंड पर ही बाहर जाती हूं।

79

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। 

89

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि टोरंटो में जनवरी 2007 में हुए फिल्म 'गुरु' के प्रीमियर के बाद होटल की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। 

99

अभिषेक के मुताबिक, "मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया।" शादी के 4 साल बाद 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos