जब मंदिर में इस तरह के कपड़े पहनकर गई थी अजय देवगन की बेटी तो भड़क गए थे लोग, कही थी ये बात

Published : Apr 18, 2020, 12:24 PM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 11:30 AM IST

मुंबई. देशभर में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। सेलेब्स से जुड़ कई किस्से-कहानियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अजय देवगन और उनकी बेटी न्यासा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, ये फोटोज उस समय की है जब अजय की फिल्म तान्हाजी रिलीज होने वाली थी और अजय बेटी के साथ मंदिर गए थे। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अजय फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।

PREV
18
जब मंदिर में इस तरह के कपड़े पहनकर गई थी अजय देवगन की बेटी तो भड़क गए थे लोग, कही थी ये बात

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के रिलीज से पहले अजय बेटी न्यासा के साथ मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान न्यासा ने यलो कलर का क्राप टॉप और ब्लू कलर का लोअर कैरी की थी। न्यासा की फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लोगों ने उसे खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया था। 

28

ट्रोल्स का कहना था कि न्यासा को मंदिर में कम से कम सलीके के कपड़े पहनकर जाना चाहिए था। उन्होंने पजामे के साथ जो क्रॉप टॉप पहना है वह मंदिर जैसी जगह के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।

38

कुछ लोगों ने अजय देवगन पर भी निशाना साधा था और कहा कि वह अपनी बेटी को सही संस्कार नहीं दे पा रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स तो पूरी एंटरेटनमेंट इंडस्ट्री तक को इसमें घसीटकर ले आए और लिखा, ये लोग क्या जानें संस्कार।

48

बता दें कि न्यासा पापा के बेहद करीब है। बता दें, न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्‍छी स्विमर भी हैं।

58

20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं।

68

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।

78

मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्‍यासा की मानें तो वे फिल्‍मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्‍ड फेमस शेफ बनें।

88

काजोल ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "न्‍यासा इस समय बेकिंग में हाथ आजमा रही हैं और न्यासा को बेकिंग करना काफी पसंद भी है।"

Recommended Stories