ट्विंकल ने अपने करियर में जान, दिल तेरा दीवाना, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, जुल्मी, बादशाह, ये है मुंबई मेरी जान, जोरू का गुलाम. जोड़ी नं. वन, लव के लिए कुछ भी करेगा जैसी फिल्मों में काम किया। एक्टिंग से दूरी बनाने के का बाद उन्होंने तीस मारखां, पटियाला हाउस, खिलाड़ी 786, हॉलिडे, दिलवाले, पेडमैन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया।