जब अमिताभ की इस फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में ही छोड़कर चली गईं जया, बिग बी ने सुनाया किस्सा

Published : Jul 15, 2020, 07:45 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब भाति है। हालांकि, इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ होंगे कि जया बहुत कठोर आलोचक हैं और वो अपने पति की फिल्मों को भी नहीं छोड़ती हैं। कई मौकों पर उनके गुस्से को देखा जाता रहा है। वो रियल लाइफ में काफी सख्त हैं। एक बार तो वो बिग बी की फिल्म की स्क्रीनिंग के बीच से उठकर चली गई थीं। इस बारे में एक बार अमिताभ ने इंटरव्यू में बताया था तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

PREV
16
जब अमिताभ की इस फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में ही छोड़कर चली गईं जया, बिग बी ने सुनाया किस्सा

जया बच्‍चन को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। जब बात पर्सनल लाइफ की होती है तो भी वह ऐसी ही हैं। वो अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मों की भी जबरदस्‍त तरीके से आलोचना करती हैं।
 

26

एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने जया को लेकर खुलासा किया था कि एक बार तो वो उनकी फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के बीच से उठकर चली गई थीं। बिग बी ने कहा था कि जया तो काफी कुछ कह डालती हैं।

36

दरअसल, इंटरव्यू में जब बिग बी से पूछा गया कि क्‍या जया कभी फिल्‍म के बीच से उठकर गई हैं तो उन्‍होंने कहा था कि हाल के दिनों में तो नहीं लेकिन फिल्‍म 'मृत्‍युदाता' की स्‍क्रीनिंग के दौरान ऐसा हुआ था।

46

अमिताभ ने जया को रोकने के लिए ये तक कहा था कि अगर वह पूरी फिल्‍म बैठकर देखेंगी तो यह साबित हो जाएगा कि वह ईमानदार पत्‍नी हैं। हालांकि, इसके बाद भी वो वहां से उठकर चली गईं।

56

बता दें, हाल ही में अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और उनकी बेटी आराध्‍या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, जया बच्‍चन की रिपोर्ट नेगेटिव थी। अमिताभ और अभिषेक हॉस्पिटल में हैं और उनमें तेजी से सुधार हो रहा है जबकि ऐश्‍वर्या और आराध्‍या घर में ही सेल्‍फ-क्‍वारंटीन हैं।

66

बहरहाल अगर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आएंगे। फैंस उनकी 'ब्रहास्त्र', 'झुंड', 'चेहरे' जैसी फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Recommended Stories