जब अक्षय की सास ने अमिताभ को कर दिया था परेशान, कर्ज में डूबे बिग बी के पास नहीं था कोई रास्ता

Published : Jul 03, 2020, 09:02 PM ISTUpdated : Jul 06, 2020, 12:19 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन आज के दौर में कामयाबी का दूसरा नाम है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब अमिताभ का रोआं-रोआं कर्ज में डूबा था। ये बात तब की है, जब 1996 में बिग बी ने ‘अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड’ की शुरुआत की और मिस मैनेजमेंट की वजह से कंपनी पूरी तरह घाटे में चली गई। इसी दौर में उन्होंने कमबैक मूवी 'मृत्युदाता' बनाई लेकिन यह सुपरफ्लॉप रही। तंगहाल अमिताभ जैसे-तैसे खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर वक्त कर्जदारों की लाइन उनका पीछा नहीं छोड़ रही थी। इस मुसीबत की घड़ी में अक्षय कुमार की सास यानी डिंपल कपाड़िया ने भी उन्हें काफी परेशान कर दिया था। 

PREV
18
जब अक्षय की सास ने अमिताभ को कर दिया था परेशान, कर्ज में डूबे बिग बी के पास नहीं था कोई रास्ता

पहले से ही कर्ज में डूबे अमिताभ बच्चन की मुसीबत उस वक्त और बढ़ गई थी, जब अमिताभ ने जिन्हें अपना समझा, उन्होंने ही पैसों के लिए बिग बी को परेशान करना शुरू कर दिया। इन्हीं में से एक थीं डिंपल कपाड़िया। 

28

डिंपल कपाड़िया ने 1997 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मृत्युदाता' में काम किया था। इस फिल्म को अमिताभ बच्चन ने ही प्रोड्यूस किया था। लेकिन पैसों की तंगहाली की वजह से बिग बी कई लोगों का पेमेंट समय से नहीं कर पाए थे। 

38

हालांकि डिंपल कपाड़िया ने अमिताभ बच्चन की हालत को समझने के बजाय उन्हें पैसों के लिए तंग करना शुरू कर दिया। इसके लिए डिंपल ने कई बार फोन किया और यहां तक कि अपनी सेक्रेटरी को भी अमिताभ के घर पैसे उगाहने के लिए भेज दिया था। 

48

तंगहाली और कर्ज में डूबे अमिताभ की परेशानी समझने के बजाय जब डिंपल ने पैसों के लिए उन्हें लगातार फोन किया तो ये बात अमिताभ को को बहुत अखरी। हालांकि गुजरते वक्त के साथ अमिताभ के हालात भी ठीक होने लगे और कुछ सालों बाद उनका बुरा दौर ठीक हो गया था। लेकिन अमिताभ आज भी डिंपल का वो रवैया नहीं भूल पाए हैं। 

58

2013 में दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा था, "मैं कभी नहीं भूल सकता कि कैसे देनदार मेरे दरवाजे पर आकर गालियां और धमकी देकर अपना पैसा मांगते थे। इससे भी बदतर यह था कि वे हमारे घर प्रतीक्षा की कुर्की के लिए आ गए थे। यह मेरे 44 साल के करियर का सबसे बुरा दौर था। इसने मुझे बैठकर सोचने को मजबूर कर दिया था। 

68

बता दें कि अमिताभ के बुरे दौर में यश चोपड़ा ने उनकी बहुत मदद की थी। अमिताभ के मुताबिक, मैं यशजी (यश चोपड़ा) के पास गया, जो घर के पीछे ही रहते थे। मैंने उनसे काम की गुहार लगाई और उन्होंने मुझे 'मोहब्बतें' में साइन कर लिया। इसी फिल्म ने अमिताभ के डूबते करियर को संभाला था। 

78

'मोहब्बतें' के सुपरहिट होने के बाद तो जैसे बिग बी के पास फिल्मों की लाइन लग गई। पिछले 20 साल में अमिताभ ने 'एक रिश्ता', 'कभी खुशी कभी गम', 'आंखें', 'हम किसी से कम नहीं', 'कांटे', 'बागबान', 'खाकी', 'वीर-जारा', 'ब्लैक', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना', 'चीनी कम', 'सरकार राज', 'पा', 'आरक्षण', 'सत्याग्रह', 'पीकू', 'पिंक', '102 नॉट आउट' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories