मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। उनके तलाक की खबर सुनकर लोगों को बड़ा झटका लगा था। दोनों ने 2016 में एक-दूसरे से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि, तलाक एक साल बाद हुआ है। मलाइका के तलाक के बाद अर्जुन उनके साथ ही दिखाई देते हैं। साथ ही उनका बेटा अरहान इससे प्रभावित ना हो, वो इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। दोनों के तलाक की क्या वजह हो सकती है, इस पर कई खबरें आईं।