जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर अरबाज ने तोड़ी थी चुप्पी, कही थी ये बड़ी बात

Published : May 21, 2020, 10:30 AM IST

मुंबई. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक बी-टाउन में काफी चर्चा में रहा था। दोनों ही स्टार्स अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन दोनों किस वजह से अलग हुए, यह सवाल अभी भी लोगों के मन में हैं। कई मौकों पर अरबाज खान से मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर सवाल किया गया था। 

PREV
16
जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर अरबाज ने तोड़ी थी चुप्पी, कही थी ये बड़ी बात

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। उनके तलाक की खबर सुनकर लोगों को बड़ा झटका लगा था। दोनों ने 2016 में एक-दूसरे से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि, तलाक एक साल बाद हुआ है। मलाइका के तलाक के बाद अर्जुन उनके साथ ही दिखाई देते हैं। साथ ही उनका बेटा अरहान इससे प्रभावित ना हो, वो इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। दोनों के तलाक की क्या वजह हो सकती है, इस पर कई खबरें आईं। 

26

रिपोर्ट्स में कहा गया कि अरबाज के पास फाइनेंशल स्टेबिलिटी नहीं थी। खबरें ये भी थीं कि खान फैमिली को मलाइका की बोल्ड लाइफ स्टाइल पसंद नहीं थी। हालांकि, दोनों में से कभी भी किसी ने कुछ नहीं कहा। वहीं, अर्जुन और मलाइका की बढ़ती नजदीकी को भी तलाक की वजह कहा गया, क्योंकि अर्जुन उनके परिवार के काफी क्लोज थे। रिपोर्ट्स थी कि अरबाज से अनबन के दौरान मलाइका को उनसे काफी सपोर्ट मिला।

36

अरबाज खान को लेकर इन दिनों खबर है कि वो इटैलियन मॉडल जॉर्जिया ऐंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। वहीं, मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है। मलाइका और अरबाज तलाक की वजह पर कभी खुलकर नहीं बोले। हालांकि एक चैट शो के दौरान अरबाज ने कहा था कि भले ही बाहर से सब ठीक दिखाई दे, लेकिन सब कुछ टूट चुका है।

46

अरबाज ने कहा था कि जब चीजें नहीं संभलतीं और दो लोग अपनी जिंदगी अपने हाथ में लेना चाहते हैं तो ऐसा फैसला लेना पड़ता है। वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने इस मामले पर कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे को दुख दे रहे थे। इस वजह से उनके आस-पास के लोग भी प्रभावित हो रहे थे।

56

इंटरव्यू में मलाइका ने भी कहा था कि महिलाओं के लिए डिवोर्स के बाद जीवन फिर से शुरू करना कठिन होता है। हालांकि, उन्होंने महिलाओं को डेट करने की सलाह भी दी थी।

66

वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज से मलाइका और अर्जुन की शादी के बारे में सवाल किया गया था। इस पर अरबाज ने इस सवाल को टाल दिया था। उन्होंने रिपोर्टर से कहा था कि आपने काफी मेहनत से सवाल तैयार किया है तो मुझे भी जवाब देने के लिए वक्त दो।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories