जब पति अजय देवगन पर भड़की काजोल ने मारने के लिए निकाल ली थी अपनी सैंडल, जानें क्या है माजरा

Published : Oct 01, 2020, 05:51 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। इसकी वजह से दुनियाभर में लोग परेशान है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं और कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। अभी भी इस महामारी की चपेट में आए कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, भारत में सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। ऐसे सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कपल अजय देवगन (ajay devgn) और काजोल (kajol) को लेकर एक चौंकाने वाला किस्सा वायरल हो रहा है। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है वो किस्सा।

PREV
19
जब पति अजय देवगन पर भड़की काजोल ने मारने के लिए निकाल ली थी अपनी सैंडल, जानें क्या है माजरा

अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ एक बार करन जौहर (karan johar) के चैट शो में पहुंचे थे। इसी दौरान हंसी-मजाक में बात इतनी बढ़ गई थी काजोल पति से नाराज हो गई थी और उन्हें मारने के लिए अपनी सैंडल निकाल ली थीं।

29

अजय और काजोल का नाम इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में आता है। दोनों की शादी को दो दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन जब भी ये दोनों साथ होते हैं, तो ऐसे लगता है कि इनकी नई-नई शादी हुई हो। 

39

अजय जहां पार्टीज और अवार्ड शोज में कम जाना पसंद करते हैं, वहीं काजोल इस मामले में उनसे अलग हैं और वो अक्सर फिल्मी पार्टियों और अवार्ड फंक्शन में नजर आती रहती हैं। ऐसे कम ही मौके आते हैं जब ये कपल एक साथ किसी मंच पर दिखाई देता है। 

49

लेकिन करन जौहर के पॉपुलर शो काफी विद करन में जब अजय-काजोल एक साथ पहुंचे तो दोनों ने जमकर एक-दूसरे की टांग खींची थी। इतना ही नहीं इस दौरान अजय ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद काजोल उन्हें अपनी सैंडल से मारने वाली थीं। 

59

शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करन ने अजय से पूछा था, आपके हिसाब से इस जनरेशन में ऐसा कौन-सा एक्टर है जिसके साथ काजोल की जोड़ी अच्छी लगेगी। अपनी हाजिर जवाबी के लिए फेमस अजय ने तुरंत कहा- आपका मतलब है कि काजोल इस जनरेशन के किस एक्टर की मां के रोल में अच्छी लगेंगी।

69

अजय का जवाब सुनकर काजोल उन पर जोर से चीखने लगीं और अजय को गालियां देते हुए अपना हाथ तक सैंडल की तरफ बढ़ा लिया था। इसके बाद करन ने काजोल से कहा कि वो अपशब्दों का इस्तेमाल शो पर नहीं कर सकतीं हैं।

79

शो के दौरान अजय के ह्यूमर ने काजोल के पेशेंस का इम्तिहान यहीं तक नहीं लिया, इसके अलावा जब करन ने अजय से पूछा था कि बताइए एक ऐसा झूठ जो हर कोई बॉलीवुड में बोलता है। अजय बोले वो झूठ यह है कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। इसके बाद काजोल ने गुस्से में अजय से कहा था- घर जाना है या नहीं। 

89

आपको बता दें कि फिलहाल काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में रह रही है। दरअसल, अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती हैं। कोरोना के इस दौर में वे अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए, काजोल उसके पास सिंगापुर चली गईं और यहां अजय अपने बेटे युग के साथ रह गए।

99

काजोल की अनुपस्थिति में अजय बेटे का पूरा ख्याल रख रहे हैं और अपनी फिल्मों पर कम ध्यान देकर युग को संभाल रहे हैं। स्थितियां सामान्य होने तक काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में ही रहने वाली हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories