चेहरे पर उदासी, झुकी नजरें और मास्क लगाए ऐसी हालत में दिखे संजय दत्त, तीसरी कीमोथेरेपी के लिए लौटे मुंबई

मुंबई. 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) इन दिनों लंग्स कैंसर (lungs cancer) जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। कुछ दिनों पहले वे अपनी पत्नी मान्यता दत्त  (maanayata dutt) के साथ अपने दोनों बच्चों से मिलने दुबई गए थे। दुबई में बच्चों के साथ वक्त बिताते कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें वे अपनी फैमिली के साथ इस मुश्किल घड़ी में भी हंसते नजर आ रहे थे। फैमिली के साथ वक्त बिताने के बाद वे बीती रात मुंबई लौट आए हैं। अब जल्दी ही उनका इलाज शुरू होगा। उनकी तीसरी कीमोथेरेपी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (kokilaben dhirubhai ambani hospital) में होगी, जिसके लिए वे कुछ ही दिनों में अस्पताल में भर्ती होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 9:27 AM IST / Updated: Oct 04 2020, 01:43 PM IST

110
चेहरे पर उदासी, झुकी नजरें और मास्क लगाए ऐसी हालत में दिखे संजय दत्त, तीसरी कीमोथेरेपी के लिए लौटे मुंबई

संजय बुधवार देर रात मुंबई अपने घर के बाहर नजर आए। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे, मास्क लगा रखा था और चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। ओवरऑल उनके लुक को भी देखें तो उनकी सेहत काफी गिर गई है।

210

वैसे, आपको बता दें कि दो कीमोथेरेपी के बाद ही संजय दत्त की सेहत बेहद गिर गई है। उनके गाल पिचक गए है और बाल भी झड़ना शुरू हो गए हैं। 

310

दुबई से संजय अकेले ही मुंबई लौटे हैं। खबरों की मानें तो पत्नी मान्यता बच्चों के साथ वहीं रूक गई है।

410

हाल ही में मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल रोमांटिक पोज देता दिख रहा है। लेकिन इस फोटो को यदि ध्यान से देखें तो अच्छी खासी फिटनेस वाले संजय बेहद दुबले नजर आ रहे हैं। दो कीमोथेरेपी के बाद उनका वजन काफी कम हो गया गया है।
 

510

मान्यता ने एक और फोटो शेयर की थी उसमें संजय के गाल पिचके और चेहरे की रंगत भी गायब दिख रही है। वे बीमारी की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं। 

610

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को अपने बच्चों की याद सता रही थी, इसलिए वह उनसे मिलने दुबई गए थे। 

710

संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज दी जानी है। कीमोथेरेपी आसन नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी बेहद मुश्किल है। इसके कई साइड इफेक्ट नजर आते हैं।

810

बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।

910

भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाए फिर काम पर लौटे।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos