आखिर किसके प्यार में दीवानी है 65 साल की रेखा, नहीं बताया अपनी मोहब्बत का नाम, बोली- इसकी इजाजत नहीं

Published : Oct 01, 2020, 12:46 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 06:50 PM IST

मुंबई. अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस और कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली 65 साल की रेखा (rekha) अब टीवी पर डेब्यू करने जा रही है। वे टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (ghum hai kisikey pyaar mein) में से छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें रेखा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत में रेखा गुम है किसी के प्यार में... गाना गाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी कैरी कर रखी है। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर, लाल लिपस्टिक और बड़े-बड़े झुमके पहने हैं। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने बेहद खूबसूरत दिख रही है।

PREV
110
आखिर किसके प्यार में दीवानी है 65 साल की रेखा, नहीं बताया अपनी मोहब्बत का नाम, बोली- इसकी इजाजत नहीं

प्रोमो वीडियो की बात करें ये इसकी शुरुआत में रेखा गुम है किसी के प्यार में... गाना गाती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद है वे कहती हैं- दरअसल ये गीत मेरे दिल के बेहद करीब है।

210

वे आगे बताती है- इसमें कही कोई एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इंतजार तो है, लेकिन उसका नाम लेने की इजाजत नहीं है। 

310

रेखा आगे कहती हैं- जब दिल किसी के प्यार में सुबह शाम गुम रहे तो मोहब्बत इबादत बन जाती है। इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फर्ज की राह चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी है।

410

आपको बता दें कि ये सीरियल स्टार प्लस पर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे टेलिकास्ट होने वाला है। हालांकि मेकर्स और रेखा ने अभी तक अपने रोल को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। ये भी साफ नहीं है कि वह केवल प्रोमो का हिस्सा होंगी शो का नहीं। प्रोमो में रेखा को देखकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

510

आपको बता दें कि रेखा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2014 में आई फिल्म सुपर नानी में नजर आई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने दो फिल्मों में कैमियो किया था। 

610

वैसे, रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। हालांकि, रेखा ने अपने प्यार को सरेआम कबूल किया लेकिन बिग बी ने हमेशा इस मुद्दे पर चुप्पी साधी रही।

710

बता दें कि काफी साल पहले रेखा ने एक इंटरव्यू में अमिताभ और अपने अफेयर को लेकर खुलकर बात की थी। 

810

एक इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ द्वारा अफेयर से इनकार करने की बात पर खुलकर कहा था। इतना ही नहीं, रेखा ने यह भी कहा था कि अमिताभ को ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए था।

910

रेखा ने कहा था कि उन्होंने अपनी इमेज को प्रोटेक्ट करने, अपने परिवार और बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए ऐसा किया। मुझे लगता है कि यह बेहद खूबसूरत है। मुझे परवाह नहीं कि जनता इसके बारे में क्या सोचती है।

1010

रेखा के मुताबिक, वैसे भी पब्लिक को क्यों जानना चाहिए कि उनके लिए मेरा प्यार या मेरे लिए उनका प्यार कैसा था। मैं उनसे प्यार करती हूं, वो मुझसे प्यार करते हैं। बस, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं।

Recommended Stories