नहीं रहा गया सैफ के बेटे से तो शाहरुख की बेटी के सपोर्ट में हो गया खड़ा, गुस्से में कुछ इस तरह किया रिएक्ट

Published : Oct 01, 2020, 11:47 AM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 10:22 AM IST

मुंबई. शाहरुख खान (shahrukh khan) की बेटी सुहाना खान (suhana khan) ने हाल ही में स्किन कलर पर होने वाले भेदभाव और मिलने वाले भद्दे कॉमेंट्स को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पर सैफ अली खान (saif ali khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) ने रिएक्शन दिया है। इसके अलावा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी उन्हें सपोर्ट करते हुए कॉमेंट किया है। इब्राहिम ने कमेंट में लड़के के हाथ उठाने वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। बता दें कि यह इमोजी तब यूज किए जाते हैं, जब आप किसी के स्टेटमेंट सपोर्ट करते हैं। वहीं, रिद्धिमा कपूर (riddhima kapoor) ने सुहाना की पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाया है। 

PREV
18
नहीं रहा गया सैफ के बेटे से तो शाहरुख की बेटी के सपोर्ट में हो गया खड़ा, गुस्से में कुछ इस तरह किया रिएक्ट

बता दें कि सुहाना को लोग उनके रंग को लेकर ट्रोल करते रहे हैं। उन्हें भद्दे कॉमेंट्स लिखकर भेजते रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। 

28

इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे, जिसमें उन्हें काली और बदसूरत कहा गया था। सुहाना खान ने पोस्ट में बताया कि यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं। मैंने सोचा कि उन्हें कुछ बता दूं। ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं। काली शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है, जिसका कलर डार्क होता है।  

38

सुहाना ने अपनी पोस्ट में लिखा था- इस वक्त काफी कुछ चल रहा है और इन्हीं में से यह भी एक मुद्दा है, जिसे हमें ठीक करने की जरूरत है। यह केवल मेरे बारे में ही नहीं है। यह हर जवान लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह से हीन भावना के बड़े होते हैं। जब मैं 12 साल की थी तो लोगों ने मुझे बताया कि मेरे स्किन कलर की वजह से मैं बदसूरत हूं।
 

48

सुहाना ने आगे लिखा था- दुखी करने वाली बात यह है कि हम सब भारतीय हैं और अधिकतर भारतीय ब्राउन रंग के होते हैं। हां, हम सबके शेड्स (छाया) अलग-अलग होते हैं लेकिन यह कोई महत्व नहीं रखता है। आप मेलेनिन को खुद से दूर रखने की कितनी ही कोशिश करे लेकिन ऐसा कर नहीं पाएंगे। अपनों हेट करने का मतलब है कि आप असुरक्षित हैं।

58

सुहाना ने लिखा था- मुझे खेद है, अगर आपको सोशल मीडिया, इंडियन मैचमेकिंग या फिर आपके परिवार ने ये विश्वास दिलाया है कि अगर आपकी हाइट 5 फीट 7 इंच नहीं है और आप गोरे नहीं हैं तो खूबसूरत भी नहीं हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि यह जानकर आपको मदद मिलेगी कि मैं 5 फीट 3 इंच की हूं और मेरा रंग ब्राउन है। मैं इससे काफी खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।

68

बता दें कि सुहाना लंदन में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से वो अब अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही हैं।

78

सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।

88

18 साल की उम्र में सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।
 

Recommended Stories