जब इस शख्स ने धर्मेन्द्र के साथ की चीटिंग तो बरस पड़े सनी देओल, फिर डायरेक्टर से करवाया था ये काम

Published : Dec 08, 2020, 03:06 PM ISTUpdated : Dec 09, 2020, 12:51 PM IST

मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) 85 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र की जिंदगी और करियर से जुड़े कई किस्से हैं। आज आपको एक किस्सा बताने जा रहे हैं। धर्मेंद्र 90 के दशक तक आते-आते एक सुपरस्टार बन चुके थे। उनका स्टारडम अपने चरम सीमा पर था, लेकिन इस दौरान वो एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके बारे में उन्हें भी पता नहीं चला था और इसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। बात उन दिनों की है जब वो बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। बता दें कि ये एक एडल्ट फिल्म थी और डायरेक्टर ने धोखे से धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए साइन किया था।

PREV
18
जब इस शख्स ने धर्मेन्द्र के साथ की चीटिंग तो बरस पड़े सनी देओल, फिर डायरेक्टर से करवाया था ये काम

कांति शाह ने इस फिल्म के दौरान धर्मेंद्र के साथ एक ऐसी चाल चली जिसने धर्मेंद्र के साथ-साथ उनके बेटे सनी देओल के भी होश उड़ा दिए थे। दरअसल कांति शाह ने धोखे से धर्मेंद्र से अपनी एडल्ट फिल्म में काम करवा लिया और धर्मेंद्र को इसका पता भी नहीं चला।

28

धर्मेद्र जब कांतिलाल शाह की इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब कांति ने धर्मेंद्र के सीने पर तेल लगवाकर घुड़सवारी वाला सीन फिल्माने को कहा। धर्मेंद्र ने सीन शूट करवा लिया। बाद में कांति शाह ने धर्मेंद्र के बॉडी डबल को लेकर एक रेप सीन भी शूट करवा लिया। धर्मेंद्र को तो इस सबके बारे में आखिर तक पता नहीं चला।

38

सेट पर मौजूद लोगों ने सनी देओल को बताया कि उनके पिता एक एडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं। उसके बाद सनी ने कांति को फोन करके घर पर बुलाया और जमकर बरस पड़े। यही नहीं फिल्म को कहीं भी ना दिखाने के लिए कहा गया और लीगल एक्शन की भी धमकी दी। यही कारण है कि ये फिल्म कहीं भी रिलीज नहीं हुई है। 
 

48

धर्मेंद्र ने साल 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' में मशहूर एक्ट्रेस जयललिता के साथ काम किया। जो (जयललिता) अब हमारे बीच नहीं हैं। जयललिता ने बॉलीवुड में एक ही फिल्म की और वो फिल्म धर्मेंद्र के साथ थी। इस फिल्म में दोनों स्टार्स पर फिल्माए गए सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुए।

58

धर्मेंद्र बेहद इमोशनल हैं। फिल्म के सेट पर या उनके आस-पास के लोगों को यदि उनकी वजह से कोई तकलीफ पहुंची हो तो जब तक वे उनसे माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें चैन नहीं मिलता। उनको रोना बहुत ही जल्द आता है। छोटी बात पर भी उनकी आंखों में आंसू आ जाते थे। 

68

धर्मेन्द्र के बारे में कहा जाता है कि पुराने जमाने में रिंग घुमाकर नंबर डायल करने वाले टेलीफोन आते थे जिसे धर्मेंद्र अपनी मोटी उंगली की वजह से कभी इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। उनकी उंगली हमेशा उसमें फंस जाती थी और इसलिए वो अपने बेटे बॉबी को बुलाते और नंबर डायल करवाते थे। गुजरे दौर में फोन लगाना उनके लिए हमेशा परेशानी भरा रहा। 
 

78

धर्मेंद्र की फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और 3 बेटियां (विजेता, अजेता, अहाना) कभी फिल्मों में नहीं आईं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनकी दो अलग-अलग फैमिलीज हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। हालांकि, आज भी जब धर्मेंद्र की वाइफ का नाम आता है तो हमें हेमा मालिनी ही याद आती हैं। वैसे धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजीता) हैं।

88

धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान 'फूल और पत्थर' से मिली। इसके बाद उन्होंने शोले, बगावत, प्रतिज्ञा, धरमवीर, चुपके-चुपके, सीता और गीता, आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories