जब ससुर अमिताभ और पति अभिषेक ने इस तरह से पकड़ा था ऐश्वर्या राय को तो देखने लायक था बच्चन बहू का चेहरा

मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। इस वायरस का खतरा अभी भी बरकरार है। हालांकि, सरकार के साथ आमजन और बॉलीवुड सेलेब्स जरूरमंदों की मदद और सुरक्षा का ध्यान रखे हुए। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमिताथ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। यह किस्सा उस दौरान का है जब इन तीनों ने मिलकर आइफा अवॉर्ड्स में डांस परफॉर्मेंस दी थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 10:19 AM IST / Updated: May 17 2021, 05:11 PM IST
110
जब ससुर अमिताभ और पति अभिषेक ने इस तरह से पकड़ा था ऐश्वर्या राय को तो देखने लायक था बच्चन बहू का चेहरा

यह उस दौरान की बात है जब अभिषेक और ऐश्वर्या कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे और फिल्म गुरु के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दरअसल, अभिषेक ने उन्हें प्रपोज कर दिया और ऐश्वर्या ने हां कह दी। शादी से 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के एम्सटर्डम में अमिताभ के साथ ऐश्वर्या और अभिषेक ने कजरारे कजरारे.. गाने पर डांस किया था। जब ये तीनों एक साथ स्टेज पर आए थे तो इन्हें देख हर कोई हैरान रह गया था।

210

आपको बता दें कि जब यह डांस पफॉर्मेंस खत्म हुआ तो ऐश्वर्या राय का चेहरा देखने लायक था। क्योंकि एक तरफ से उन्हें अमिताभ तो दूसरी तरफ से उन्हें अभिषेक बच्चन ने पकड़ रखा था। 

310

अभिषेक-ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी। ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है।

410

दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं, जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।

510

दोनों स्टार्स का प्यार मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' के दौरान परवान चढ़ा था, जो कि 2007 में शादी में तब्दील हो गया। बता दें, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बहुत कम लोग ही आए थे। इनमें खास रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे, जिसे माइक्रो वेडिंग भी कहा जाता है।
 

610

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि टोरंटो में जनवरी 2007 में हुए फिल्म 'गुरु' के प्रीमियर के बाद, होटल की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। बकौल अभिषेक- मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया।

710

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु' (2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं।

810

एक इटंरव्यू में अभिषेक ने बताया था शादी के बाद ऐश्वर्या की मां जया के साथ ट्यूनिंग कैसी है।अभिषेक ने कहा था- मां और ऐश मेरे खिलाफ गैंग बनाती हैं और वे बंगाली में बोलती रहती हैं। वहीं, ससुर अमिताभ के साथ ऐश की ट्यूनिंग बहुत अच्छी है।

910

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक की बॉब बिस्वास और दसवीं में नजर आएंगे। वहीं, ऐश्वर्या के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। एक रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था- वे पत्नी ऐश्वर्या के साथ काम जरूर करेंगे लेकिन प्रोजेक्ट का विषय और उसकी कहानी अच्छी होनी चाहिए। 

1010

उन्होंने कहा था- हम दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की सीमा जानते हैं। हम दोनों ने कभी भी साथ काम करने के लिए किसी प्रोजेक्ट के बारे में नहीं सोचा है। हम दोनों हमेशा चाहते है कि दर्शकों के सामने मैं और ऐश्वर्या कुछ अच्छा लेकर आए। एक दूसरे के साथ हम काम तभी करेंगे जब विषय अच्छा होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos