जब धर्मेंद्र के नाम का हेमा मालिनी ने लगाया था सिंदूर तो कुछ इस तरह छलका था सनी देओल की मां का दर्द

मुंबई. धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) पिछले 40 साल से ज्यादा समय से एक साथ है। दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में एक आइडल जोड़ी मानी जाती है। ये बात और है कि जब दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था तो बी-टाउन में दोनों को लेकर खूब बाते होती थी। इसकी सबसे बड़ी यह थी कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। इसके बावजूद वो हेमा मालिनी से दिल लगा बैठे थे। वहीं, हेमा भी धर्मेंद्र के प्रति आकर्षित थी। धर्मेन्द्र, हेमा के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि वे पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहते थे। हालांकि जब पत्नी ने तलाक देने से मना कर दिया तो उन्होंने धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी। जैसे ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के नाम का सिंदूर अपने मांग में भरा तो सनी देओल की मां का दिल टूट गया था। काफी साल पहले उन्होंने अपने एकमात्र इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और हेमा मालिनी को लेकर बातें की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 4:10 PM
111
जब धर्मेंद्र के नाम का हेमा मालिनी ने लगाया था सिंदूर तो कुछ इस तरह छलका था सनी देओल की मां का दर्द

धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी और दोनों के चार बच्चे है, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता और विजेयता। हालांकि बॉलीवुड में हिट होने के बाद धर्मेंद्र-हेमा एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए और शादी का फैसला कर लिया।

211

कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने के लिए अड़े थे, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से वास्तव में उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।

311

हेमा मालिनी के साथ सहानुभूति रखते हुए प्रकाश ने कहा था- मैं समझ सकती हूं कि हेमा क्या कर रही हैं। यहां तक ​​कि उसे दुनिया, उसके रिश्तेदारों और उसके दोस्तों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अगर मैं हेमा की जगह पर होती तो मैं वह नहीं करती जो उसने किया। एक महिला के रूप में, मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। लेकिन एक पत्नी और एक मां के तौर पर मैं उन्हें मंजूर नहीं करती।

411

प्रकाश ने कहा था- वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं। धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक जिम्मेदार पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। 

511

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे।

611

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

711

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी को लेकर कहा था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती। उन्होंने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई है।

811

कुछ महीने पहले स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा था कि शादी के बाद उन्हें और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला। हेमा से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा है जो वो बदलना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे कुछ भी बदलना है, मुझे शादी के बाद धरम जी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन ठीक है।

911

हेमा ने बताया था- जो भी समय हमने साथ बिताया है वो बहुत खास है और मेरे लिए कीमती हैं। हम जब कभी साथ रहे मैंने उन्हें कभी ये नहीं कहा कि ये क्यों नहीं किया? वो क्यों नहीं किया? लेट कैसे हो गए? मैं कभी अपने प्रियजनों के साथ बैठकर उनकी शिकायत नहीं करती हूं।

1011

शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोह में मिली थीं। लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हेमा ने बताया था- आज मैं काम करती हूं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हूं। क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है। मुझे लगता है कि अगर सिचुएशन इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं आज वहां न होती, जहां हूं।

1111

आज की बात करें तो धर्मेंद्र का दोनों परिवार अपनी-अपनी लाइफ में बिजी है। वहीं, धर्मेद्र मुंबई से दूर लोनावला में अपने फॉर्महाउस में जिंदगी गुजार रहे हैं। जब भी फैमिली को उनकी जरूरत होती है वे तुरंत पहुंच जाते हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos