आखिर क्यों टूटी थी अभिषेक-करिश्मा की सगाई, 13 साल बाद Jaya Bachchan ने यह कहकर किया था खुलासा

मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को बॉलीवुड की सबसे पावरफुल जोड़ी मानी जाता है। हालांकि, ऐश्वर्या से पहले अभिषेक, करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) से शादी करने वाले थे। लेकिन ये शादी किसी वजह से नहीं हो पाई। शादी टूटने के 13 साल बाद में एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने ऐश्वर्या और करिश्मा की तुलना की थी और बताया था कि आखिर क्यों करिश्मा उनकी बहू नहीं बन पाई। बता दें कि फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज होने के दो साल बाद यानी 2002 में अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई का ऐलान कर दिया था। इस मौके पर जया बच्चन ने कहा था- बच्चन परिवार और नंदा परिवार एक और परिवार को अपने साथ जोड़ रहा है और वो है कपूर परिवार। और मेरी होने वाली बहू हैं करिश्मा कपूर

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 9:51 AM IST

19
आखिर क्यों टूटी थी अभिषेक-करिश्मा की सगाई, 13 साल बाद Jaya Bachchan ने यह कहकर किया था खुलासा

इतना ही नहीं, जया ने ये भी कहा था कि ये अभिषेक का तोहफा है, जो उन्होंने अपने पिता के 60वें जन्मदिन पर दिया है। हालांकि सगाई के दो महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया। बाद में मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि जया बच्चन नहीं चाहतीं कि उनकी होने वाली बहू करिश्मा कपूर शादी के बाद फिल्मों में काम करें।

29

वहीं दूसरी ओर करिश्मा की मां बबिता को अभिषेक खास पसंद नहीं थे। इसकी एक वजह यह भी थी कि अभिषेक की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, जबकि करिश्मा उस वक्त टॉप की हीरोइन थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबिता अपनी सुपरस्टार बेटी (करिश्मा) की शादी स्ट्रगलिंग एक्टर (अभिषेक) से नहीं करना चाहती थीं।

39

बबिता को इस बात का डर था कि कहीं अभिषेक करियर में सफल नहीं हुए तो बेटी का क्या होगा। इसके बाद करिश्मा भी अपनी मां के फैसले का विरोध नहीं कर सकीं और आखिरकार ये शादी टूट गई।

49

2008 में एक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने अपनी परिवार से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फैमिली वैल्यू पर बात की थी। जया ने कहा था कि बच्चों की परवरिश में ये बात ध्यान दी गई कि उन्हें अच्छे संस्कार मिले।  

59

जया बच्चन से पूछा गया कि क्या इन्हीं संस्कार के कारण ही अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की शादी टूट गई थी। जया ने लंबी चुप्पी के बाद कहा था- करिश्मा कपूर में कपूर खानदान का जीन्स और खून है।

69

जया ने इंटरव्यू में कहा था- करिश्मा के पिता और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं। उनके मेरे पति के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में हमें किसी के परिवारवालों को दोष देना नहीं चाहिए। जया से इसके बाद पूछा गया था कि- क्या वह ऐसे ही संस्कार अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन में भी देखती हैं। 

79

अपनी बहू की तारीफ करते हुए जया बच्चन ने कहा- हां, तभी मैं चाहती थीं कि मेरा बेटा उससे शादी करे। मैं ऐसे लड़की से उसकी शादी करना चाहती थीं जिसमें वह परंपरा और संस्कार हो। उन्होंने बताया- ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई भी हैं। वो एक जिम्मेदार मां हैं और बेटी के ज्यादातर काम खुद करना पसंद करती हैं।   

89

बता दें कि जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल के करियर में जया ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने उपहार, जवानी दीवानी, परिचय, पिया का घर, समाधी, कोशिश, शोर, जंजीर, मिली, चुपके-चुपके, शोले, नौकर, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम किया है।

99

1973 में अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। इसके बाद इस वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था। 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद वे 1998 में हजार चौरासी की मां फिल्म में नजर आई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos