जया ने की बात सुनकर रेखा शॉक्ड रह गई थी। खबरों की मानें तो आखिरकार रेखा को यह तय किया था कि या तो वह अमिताभ की पत्नी बन जाएं या फिर सिंगल ही रहें। हालांकि, वे बिग बी पत्नी तो नहीं बन सकी लेकिन अभी तक सिंगल जरूर है। उन्होंने सिमी ग्रेवाल के शो में बिग बी के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी किया था। उन्होंने कहा था हर उम्र का व्यक्ति उन्हें प्यार करता है तो मैं कैसे पीछे रह सकती हूं।