इन फिल्मों में साथ दिखे जूही-आमिर :
जूही ने आमिर के साथ फिल्म 'कयामत से कयामत तक' (1988), 'लव, लव, लव' (1989), 'तुम मेरे हो' (1990), 'दौलत की जंग' (1992), 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'आतंक ही आतंक' (1995), 'इश्क' (1997) फिल्म में साथ काम किया। इनमें से 5 फिल्में फ्लॉप रही थीं।