जब आमिर खान की इस हरकत से भड़क उठी थीं जूही चावला, ले लिया था जिंदगी का इतना बड़ा फैसला

Published : Nov 12, 2020, 08:49 PM IST

मुंबई। जूही चावला (Juhi Chawla) 53 साल की हो गई हैं। 13 नवंबर 1967 को अंबाला (हरियाणा) में जन्मी जूही ने 1986 में फिल्म सल्तनत से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि जूही को पहचान 2 साल बाद रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली। इस फिल्म में उनके हीरो आमिर खान (Aamir Khan) थे। जूही ने आमिर के साथ एक और फिल्म की थी, जिसका नाम 'इश्क' है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर जूही चावला आमिर खान की एक हरकत से इतनी भड़क गई थीं कि उन्होंने फिर कभी आमिर के साथ काम न करने की कसम खा ली थी। 

PREV
17
जब आमिर खान की इस हरकत से भड़क उठी थीं जूही चावला, ले लिया था जिंदगी का इतना बड़ा फैसला

आमिर खान, जूही चावला और काजोल-अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'इश्क' को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं। नवंबर, 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। हालांकि फिल्म के सेट पर आमिर की एक हरकत से जूही बेहद नाराज हुई थीं। 

27

आमिर की इस हरकत से भड़क गई थीं जूही : फिल्म 'इश्क' (1997) के सेट की बात करें तो आमिर ने जूही के साथ एक भद्दा मजाक किया था। दरअसल, हुआ ये था कि फिल्म के सेट पर आमिर ने जूही से कहा कि उन्हें ज्योतिष विद्या आती है और वे अपना हाथ दिखाएं। इस पर जूही ने जैसे ही आमिर को हाथ दिखाया तो वो उनके हाथ पर थूक कर भाग गए थे।
 

37

जूही ने फिल्म की शूटिंग करने से भी कर दिया था मना : आमिर की इस हरकत से जूही आगबबूला हो गई थीं। उन्हें आमिर का मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो फौरन सेट छोड़कर चली गई थीं। इतना ही नहीं, जूही ने उस वक्त फिल्म की शूटिंग तक करने से मना कर दिया था।
 

47

जब जूही ने खाई आमिर के साथ काम न करने की कसम : हालांकि, बाद में जूही ने किसी तरह 'इश्क' की शूटिंग तो पूरी की, लेकिन दोबारा आमिर के साथ कभी काम न करने की कसम भी खाई। दोनों की आपस में 5-6 साल बात तक नहीं हुई। हालांकि 5-6 साल बाद खुद जूही ने ही पहले आमिर से बात करना शुरू की थी।

57

पहले भी आमिर ने किया था जूही से मजाक : फिल्म 'तुम मेरे हो' (1990) की शूटिंग के दौरान भी आमिर ने जूही को सांप पकड़ा दिया और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। ये देख जूही डर गई थीं और सेट छोड़कर ही भाग गई थीं। हालांकि, बाद में सबकुछ नॉर्मल हो गया था।

67

जूही ने दोबारा कभी आमिर के साथ नहीं की फिल्म : 1997 में आई फिल्म 'इश्क' के बाद आमिर खान और जूही चावला ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया। 

77

इन फिल्मों में साथ दिखे जूही-आमिर : 
जूही ने आमिर के साथ फिल्म 'कयामत से कयामत तक' (1988), 'लव, लव, लव' (1989), 'तुम मेरे हो' (1990), 'दौलत की जंग' (1992), 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'आतंक ही आतंक' (1995), 'इश्क' (1997) फिल्म में साथ काम किया। इनमें से 5 फिल्में फ्लॉप रही थीं।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories