दरअसल फिल्म के शादी का सीन शूट करने के लिए करन, सलमान को सूट पहनाना चाहते थे लेकिन वो सूट पहनने से मना कर देते हैं। सलमान करन से कहते हैं- मेरे पास एक बेहतरीन आइडिया है, मैं शादी में टॉर्न जीन्स और टी शर्ट पहनूंगा। अभी तक कहीं पर भी किसी ने भी ऐसा नहीं देखा होगा, लोगों को ये देखकर मजा आ जाएगा।