मुंबई. अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म पुकार (Pukar) की रिलीज को 38 साल पूरे हो गए हैं। 1983 में रिलीज हुई इस फिल्म को रमेश बहल (Ramesh Behl) ने डायरेक्ट किया था। इसमें अमिताभ-जीनत के अलावा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और टीना मुनीम (Tina Munim) लीड रोल में थे। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में बिग बी ने अपने ब्लॉग में शेयर किया था। ये किस्सा करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जुड़ा है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने ऐसा कुछ देख लिया था कि वे अमिताभ को गंदा आदमी समझने लगी थी। आपको बता दें कि उस वक्त करीना महज 3-4 साल की रही होगी। नीचे पढ़े आखिर क्यों अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ फूट-फूटकर रोने लगी थी करीना कपूर...