मुंबई. अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म पुकार (Pukar) की रिलीज को 38 साल पूरे हो गए हैं। 1983 में रिलीज हुई इस फिल्म को रमेश बहल (Ramesh Behl) ने डायरेक्ट किया था। इसमें अमिताभ-जीनत के अलावा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और टीना मुनीम (Tina Munim) लीड रोल में थे। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में बिग बी ने अपने ब्लॉग में शेयर किया था। ये किस्सा करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जुड़ा है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने ऐसा कुछ देख लिया था कि वे अमिताभ को गंदा आदमी समझने लगी थी। आपको बता दें कि उस वक्त करीना महज 3-4 साल की रही होगी। नीचे पढ़े आखिर क्यों अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ फूट-फूटकर रोने लगी थी करीना कपूर...
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में याद किया है। उन्होंने लिखा कि हम गोवा में पुकार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां करीना कपूर भी मौजूद थीं जिन्होंने गुलाबी फूलों वाली टोपी पहनी थी। जब मैं एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनके पिता की पिटाई कर रहा था तो उस वक्त करीना काफी परेशान दिख कर ही थीं। करीना पिटाई से बचाने के लिए अपने पिता से लिपट गईं।
28
दरअसल, ये पूरा वाकया 1983 में रिलीज हुई फिल्म पुकार की शूटिंग के समय का है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही करीना के पापा रणधीर कपूर भी थे। उस वक्त करीना महज 3-4 साल की थी।
38
एक दिन करीना पापा रणधीर के साथ शूटिंग देखने सेट पर पहुंची थीं। इत्तेफाक से उस दिन अमिताभ और रणधीर के बीच फाइट सीन शूट होना था। बता दें कि फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही थी।
48
जैसे ही शूटिंग शुरू हुई अमिताभ ने रणधीर कपूर को पीटना शुरू कर दिया। ये देख वहां मौजूद नन्हीं करीना जोर-जोर से रोने लगीं। वह सीधे अमिताभ के पास पहुंच गईं और उनके पैर पकड़ लिए।
58
अमिताभ के पैर पकड़कर रोते हुए करीना बार-बार यहीं बोल रही थी कि प्लीज मेरे पापा को मत मारो। इस दौरान दौड़ते वक्त करीना के पैर में चोट भी लग गई थी। उसके बाद अमिताभ ने खुद करीना की चोट पर दवा लगाई थी।
68
करीना कपूर के आंखों से आंसू निकल रहे थे और वह परेशान थीं। उन्होंने पिता को बचाने के लिए अपने छोटे पैरों को रेत में सान दिया था जिसे साफ करने के लिए मैंने पानी मांगा और उसके पैरों को धोया, ताकि उन्हें लगे कि मैं बुरा इंसान नहीं हूं।
78
इस घटना के करीब दो दशक बाद करीना ने अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रेफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।
88
बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं। वे अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर मेडे काम कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अलावा वे झुंड, तेरा यार हूं मैं और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, करीना की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी।