राकेश ने कहा, बबिता को मुझसे नरमी से बात करनी चाहिए थी, जैसे कि किसी न्यूकमर की मां करती है। लेकिन उनकी डिमांड तो कुछ अलग ही थी। बबिता की वजह से राकेश रोशन को काफी नुकसान हुआ। हालांकि बावजूद इसके उन्होंने अपने फ्रेंड रणधीर को इस बारे में एक बार फिर सोचने का मौका दिया। लेकिन इसके बावजूद भी बबिता अपनी बात पर अड़ी रहीं और फाइनली राकेश ने फिल्म के लिए अमीषा पटेल को साइन कर लिया।