करीना की मां 1 जिद पकड़के न बैठतीं तो ऋतिक रोशन की पहली हीरोइन होती उनकी बेटी, नहीं लगता ये दाग

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) 47 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में जन्मे ऋतिक रोशन ने बतौर लीड एक्टर पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Na Pyar hai) से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने काम किया था। ऋतिक की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रातोरात अमीषा पटेल और खुद ऋतिक सुपरस्टार बन गए। वैसे, कम ही लोगों को पता है कि अगर करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मां बबिता एक जिद पकड़के न बैठतीं तो ये सुपरहिट फिल्म अमीषा नहीं बल्कि करीना कपूर के खाते में होती। आखिर क्या जिद कर बैठी थीं करीना की मां...

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 2:43 PM IST / Updated: Jan 10 2021, 01:12 PM IST
111
करीना की मां 1 जिद पकड़के न बैठतीं तो ऋतिक रोशन की पहली हीरोइन होती उनकी बेटी, नहीं लगता ये दाग

दरअसल, 'कहो ना प्यार है' में अमीषा से पहले करीना को साइन किया गया था। इतना ही नहीं, करीना ने फिल्म के कुछ सीन भी शूट कर लिए थे। लेकिन अपनी मां बबिता की एक जिद की वजह से उन्हें यह फिल्म बीच में ही छोड़नी पड़ी थी।

211

शूटिंग में करीना के साथ जाती थीं बबिता : 
मुहूर्त के बाद राकेश रोशन ने वर्सोवा के कॉन्वेंट विला में फिल्म 'कहो ना प्यार है' की शूटिंग शुरू की। करीना की शूटिंग के पहले दिन एक डांस फिल्माया जाना था। इसलिए उन्हें सपोर्ट करने के लिए मां बबिता और बहन करिश्मा भी मौजूद थीं।

311

करीना की मां ने ऋतिक के पापा से कही ये बात : 
कोरियोग्राफर ने करीना को आसान स्टेप्स दिए क्योंकि वो पहली बार कैमरा फेस कर रही थीं। जैसे-तैसे पहला दिन खत्म होने तक करीना ने कुछ डांस स्टेप्स फाइनल किए। अगले दिन करीना की मां बबिता ने राकेश रोशन को फोन किया और बोलीं- करीना पहले दिन से ही डांस के लिए कम्फर्टेबल नहीं है, इसलिए आप उससे गाने की जगह शुरू में एक्टिंग सीन करवा लें।

411

बबिता की बात सुनकर चौंक गए थे राकेश रोशन : 
बबिता की ये बात सुनकर राकेश रोशन हैरान रह गए, क्योंकि वो गाने को शूट करने के लिए पूरा सेट तैयार करवा चुके थे। ऐसे में उन्होंने बबिता को समझाया कि करीना बेहतर काम कर रही है और उसे डांस करने में कोई दिक्कत नहीं है।

511

...तो मैं करीना को ये फिल्म नहीं करने दूंगी :
लेकिन बावजूद इसके बबिता पर राकेश रोशन की बात का कोई असर नहीं हुआ और बहसबाजी के बाद उन्होंने गुस्से में फोन पटकने से पहले कहा- करीना के लिए पहले गाना नहीं फिल्म के सीन शूट कराए जाएं। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो मैं करीना को यह फिल्म नहीं करने दूंगी।

611

ऋतिक के पापा ने की रणधीर कपूर से बात : 
इसके बाद राकेश रोशन ने अपने दोस्त और करीना के पापा रणधीर कपूर से बात कर उन्हें बबिता को समझाने के लिए कहा, लेकिन इसका भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। मीडिया में भी यह खबर आ गई कि बबिता राकेश रोशन को अनप्रोफेशनल डायरेक्टर बता रही हैं।

711

बाद में करीना को हटाकर अमीषा को ले लिया गया : 
बाद में एक इंटरव्यू में खुद राकेश रोशन ने बताया था कि अब करीना 'कहो ना प्यार है' में काम नहीं कर रही हैं। हालांकि रोकश रोशन ने करीना को फिल्म से बाहर निकालने की सटीक वजह नहीं बताई थी क्योंकि करीना के पिता रणधीर कपूर उनके बेहद करीबी दोस्त हैं।

811

करीना का करियर बर्बाद करने पर तुली हैं बबिता : 
एक इंटरव्यू में बबिता पर इल्जाम लगाते हुए राकेश ने कहा था कि वो करीना की हेल्प करने के बजाय उनका करियर बर्बाद करने पर तुली हुई हैं। करीना एक नई एक्ट्रेस है, ऐसे में उसके साथ कैसे ट्रीट करना है ये एक डायरेक्टर को बखूबी पता है। सिर्फ इसलिए करीना के साथ स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं किया जा सकता कि वो करिश्मा कपूर की बहन हैं।

911

बबिता की वजह से मुझे काफी नुकसान हुआ : 
राकेश ने कहा, बबिता को मुझसे नरमी से बात करनी चाहिए थी, जैसे कि किसी न्यूकमर की मां करती है। लेकिन उनकी डिमांड तो कुछ अलग ही थी। बबिता की वजह से राकेश रोशन को काफी नुकसान हुआ। हालांकि बावजूद इसके उन्होंने अपने फ्रेंड रणधीर को इस बारे में एक बार फिर सोचने का मौका दिया। लेकिन इसके बावजूद भी बबिता अपनी बात पर अड़ी रहीं और फाइनली राकेश ने फिल्म के लिए अमीषा पटेल को साइन कर लिया।

1011

बाद में करीना की मां ने दी ये सफाई : 
बाद में करीना की मां बबिता ने सफाई देते हुए कहा कि कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से करीना ने यह फिल्म छोड़ दी है। हालांकि बाद में बबिता को डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'आखिरी मुगल' की स्क्रिप्ट काफी पंसद आई और उन्होंने करीना को यह फिल्म साइन करवा दी। लेकिन किन्हीं कारणों से यह फिल्म बन ही नहीं पाई।

1111

ऋतिक के साथ इन फिल्मों में दिखीं करीना : 
हालांकि करीना और ऋतिक 2001 में सुभाष घई की फिल्म 'यादें' में साथ नजर आए लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद दोनों की जोड़ी इसी साल आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ दिखी। करन जौहर की यह फिल्म सुपरहिट रही। बाद में दोनों ने 'मुझसे दोस्ती करोगे' (2002) और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' (2003) जैसी फिल्में कीं लेकिन ये सफल नहीं रहीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos