पैरों में सूजन, बढ़ा पेट और आंखों में उदासी लिए नजर आई Kareena Kapoor, अब तो चलना भी हो रहा मुश्किल

Published : Jan 07, 2021, 06:21 PM ISTUpdated : Jan 11, 2021, 12:27 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में भी वे घर में बैठकर आराम करने के बजाए अपने काम निपटाने में जुटी रहती है। इतना ही नहीं वे करीब-करीब रोज शाम को टहलने भी जरूर निकलती है। कभी वे पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ स्पॉट होती हैं तो कभी वे अकेले ही नजर आती है। आपको बता दें कि करीना इन दिनों अपने नए घर का इंटीरियर करवा रही है। वे रोज अपने नए घर पर एक बार जरूर विजिट करती है। खबरों की मानें तो करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले अपने इस नए घर में शिफ्ट होने वाली है। उनका यह नया घर उनके अभी वाले घर के एकदम सामने ही है। 

PREV
18
पैरों में सूजन, बढ़ा पेट और आंखों में उदासी लिए नजर आई Kareena Kapoor, अब तो चलना भी हो रहा मुश्किल

अब करीना को चलने में भी दिक्कत हो रही है। उनका वजन भी काफी बढ़ गया है और पैरों में भी सूजन आ गई है। हाल ही में वे बांद्रा अपने घर के बार नजर आई। इस दौरान वे अकेले ही टहलती नजर आई। उन्होंने सेफ्टी के लिए मास्क लगा रखा था और वे बिना मेकअप नजर आई। 

28

करीना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान उन्होंने बेहद लूज फ्रॉक पहन रखी थी। इन दिनों करीना स्टाइल से ज्यादा कम्फर्ट पर ध्यान दे रही है। 

38

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना की फोटोज में उन्होंने अपनी फेवरेट पिंक कलर की चप्पल पहन रखी है। उनकी चप्पल देख फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि करीना इन चप्पलों के जरिए ये हिंट दे रही है कि वे बेटी को जन्म देंगी।

48

अकेले ही टहलने निकली करीना ने फोटोग्राफर्स को रूककर पोज नहीं दिए। प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में करीना अब कैमरा फेस करने से भी कतरा रही है। फोटोग्राफर्स आवाज देते फिर भी वे रूकती नहीं।

58

जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली करीना का वजन भी प्रेग्नेंसी में काफी बढ़ गया है। करीना कई बार बता चुकी हैं कि इसे लेकर वो टेंशन में नहीं रहती हैं।

68

प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।

78

हाल में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट बोल्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो को देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- मैं इंतजार कर रही हूं। सके साथ ही उन्होंने तीन दिल इमोजी भी शेयर किए हैं। इस फोटो में करीना के फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। 

88

आपको बता दें कि करीना के पति सैफ गुरुवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी फिल्म भूल पुलिस की शूटिंग के लिए रवाना हुए है। सैफ की वेब सीरिज तांडव का ट्रेलर भी हाल ही रिलीज हुआ था। 

Recommended Stories