Sanjay Dutt की तीसरी पत्नी ने शेयर की फोटो तो पहली पत्नी की बेटी त्रिशाला ने कमेंट करते हुए कही ये बात

Published : Jan 07, 2021, 05:48 PM ISTUpdated : Jan 07, 2021, 05:53 PM IST

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मान्यता आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में मान्यता ने एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। मान्यता की इस फोटो पर उनकी सौतेली बेटी त्रिशाला (संजय दत्त की पहली पत्नी की बेटी) ने भी कमेंट किया है। मान्यता की इस फोटो पर कमेंट करते हुए त्रिशाला ने लिखा- ओह Wow! बता दें कि इस फोटो में मान्यता हरे रंग की ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं।  

PREV
18
Sanjay Dutt की तीसरी पत्नी ने शेयर की फोटो तो पहली पत्नी की बेटी त्रिशाला ने कमेंट करते हुए कही ये बात

इस फोटो को शेयर करता हुए मान्यता ने लिखा- 2021 : विकास, संतुलन, ज्ञान, समृद्धि, प्यार और हेल्थ मेरे लिए शक्तिशाली रूप में सामने आने जा रहे हैं। मैं तैयार हूं, मैं आभारी हूं। 

28

मान्यता और त्रिशाला की बॉन्डिंग की बात करें तो शुरुआत में दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। हालांकि वक्त के साथ दोनों के रिश्ते ठीक होते गए। फिलहाल दोनों में काफी क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट और लाइक करती हैं। 

38

एक बार मान्यता ने त्रिशाला के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर कहा था- 12 साल पहले मैं त्रिशाला के लिए मान्यता आंटी थी, लेकिन अब मां हूं और ये सब हम दोनों के तालमेल से ही संभव हो सका कि उसने मुझे मां का हक दिया। 

48

मान्यता ने आगे कहा था- पहले की अपेक्षा अब हमारा रिश्ता काफी मजबूत हुआ है, जिसकी वजह से अब हम एक दूसरे के और करीब आ चुके हैं। अम अक्सर एक-दूसरे को मैसेज या फोन करते हैं और अपनी सारी बातें भी शेयर करते हैं। मैं अपनी बेटी पर बहुत ज्यादा गर्व करती हूं और हमेशा उसकी शुक्रगुजार रहूंगी कि उसने मुझे अपनी मां माना, जिसका इंतजार मुझे सालों से रहा।

58

बता दें कि संजय दत्ता और त्रिशाला की मां ऋचा की शादी 1987 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही ऋचा को कैंसर डायग्नोस हुआ था और 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋचा की बेटी त्रिशाला अब अमेरिका में ही रहती हैं। 

68

त्रिशाला महज 7 साल की थीं, जब उनकी मां ऋचा का निधन हो गया था। मां के निधन के बाद से त्रिशाला नाना और नानी के साथ अमेरिका में रह रही हैं। ऋचा के निधन के बाद संज ने रिया पिल्लई से शादी की थी। हालांकि इनका रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चला और 2005 में दोनों का तलाक हो गया। 

78

बाद में संजय दत्त ने फरवरी, 2008 में दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता से शादी कर ली। मान्यता से संजय दत्त के जुडवां बच्चे बेटा शाहरान और बेटी इकरा हैं। 

88

बता दें कि संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी त्रिशाला कभी फिल्मों में आए। दरअसल वे चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाए। 

Recommended Stories