करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में फिल्म 'प्रेम कैदी' से की थी। इसके बाद करिश्मा ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू, सुहाग, फिजा, हम साथ-साथ है, अंदाज अपना-अपना, दुल्हन हम ले जाएंगे, जानवर, हसीना मान जाएगी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।