इतना ही नहीं, जया ने ये भी कहा था कि ये अभिषेक का तोहफा है, जो उन्होंने अपने पिता के 60वें जन्मदिन पर दिया है। हालांकि सगाई के दो महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया। बाद में मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि जया बच्चन नहीं चाहतीं कि उनकी होने वाली बहू करिश्मा कपूर शादी के बाद फिल्मों में काम करें।