जब करीना अपने पहले हीरो को बुलाने लगी थीं 'जीजू', इस वजह से अक्सर मिलने पहुंचती थीं करिश्मा

मुंबई। जूनियर बच्चन के नाम से मशहूर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 45 साल के हो गए हैं। 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1991 में आई फिल्म ‘अजूबा’ से की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ ने 'अजूबा' फिल्म के साथ ही अभिषेक की बॉलीवुड में एंट्री करा दी थी। हालांकि बतौर लीड एक्टर अभिषेक ने फिल्मी करियर साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से शुरू किया था। इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना (Kareena Kapoor) ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 4:25 PM IST / Updated: Feb 05 2021, 10:48 AM IST
19
जब करीना अपने पहले हीरो को बुलाने लगी थीं 'जीजू', इस वजह से अक्सर मिलने पहुंचती थीं करिश्मा

बता दें कि डेब्यू फिल्म में अभिषेक बच्चन भले ही करीना के हीरो रहे हों, लेकिन सेट पर बेबो यानी करीना उन्हें जीजू कहकर बुलाती थीं। इसकी वजह ये थी कि उस वक्त अभिषेक बच्चन और करीना की बहन करिश्मा का रिश्ता लगभग तय हो गया था।  

29

दरअसल, अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा की शादी करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे निखिल से हुई है। इनकी शादी के दौरान ही करीना की बहन करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन करीब आए थे।

39

कहा जाता है, कि फिल्म ‘रिफ्यूजी’ की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर अक्सर सेट पर अभिषेक बच्चन से मिलने आती थीं। इस दौरान करीना कपूर अभिषेक को ‘जीजू’ कहकर बुलाने लगी थीं।

49

'रिफ्यूजी' रिलीज होने के दो साल बाद यानी 2002 में अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई का ऐलान कर दिया था। इस मौके पर जया बच्चन ने कहा था- बच्चन परिवार और नंदा परिवार एक और परिवार को अपने साथ जोड़ रहा है और वो है कपूर परिवार। और मेरी होने वाली बहू हैं करिश्मा कपूर। 

59

इतना ही नहीं, जया ने ये भी कहा था कि ये अभिषेक का तोहफा है, जो उन्होंने अपने पिता के 60वें जन्मदिन पर दिया है। हालांकि सगाई के दो महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया। बाद में मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि जया बच्चन नहीं चाहतीं कि उनकी होने वाली बहू करिश्मा कपूर शादी के बाद फिल्मों में काम करें।

69

वहीं दूसरी ओर करिश्मा की मां बबिता को अभिषेक खास पसंद नहीं थे। इसकी एक वजह यह भी थी कि अभिषेक की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, जबकि करिश्मा उस वक्त टॉप की हीरोइन थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबिता अपनी सुपरस्टार बेटी (करिश्मा) की शादी स्ट्रगलिंग एक्टर (अभिषेक) से नहीं करना चाहती थीं।

79

दरअसल, बबिता को इस बात का डर था कि कहीं अभिषेक करियर में सफल नहीं हुए तो बेटी का क्या होगा। इसके बाद करिश्मा भी अपनी मां के फैसले का विरोध नहीं कर सकीं और आखिरकार ये शादी टूट गई।

89

बाद में अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की। वहीं, करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की। हालांकि संजय और करिश्मा का अब तलाक हो चुका है। संजय कपूर से करिश्मा के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान हैं। वहीं अभिषेक की एक बेटी आराध्या है।

99

बता दें कि अपनी डेब्यू फिल्म में अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'रिफ्यूजी' में एक इंडियन एजेंट का किरदार निभाया था, जो करीना के परिवार को भारत से पाकिस्तान पहुंचाता है। इसी सफर में उसे करीना से प्यार हो जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos