जब फोटोज सामने आईं थी तो ब्लाउज और लहंगे के बीच दिखते करीना के पेट पर सभी की नजरें गई थीं। उनको टोन्ड फिगर के लिए तारीफ मिलने की जगह, साइड ऐंगल से दिखतीं उनकी पसलियों को लेकर लोगों ने ट्रोल कर दिया था। किसी ने उन्हें 'हड्डियों का ढांचा' कहा था, तो किसी ने उन्हें 'कुपोषण का शिकार' बताया था। वहीं फैन्स ने उनको कुछ खाने की भी सलाह दी थी। एक ने कहा था खानापीना अच्छे से किया करो।