जब करिश्मा कपूर के पापा ने उनके तलाकशुदा पति को कहा थर्ड क्लास आदमी, सामने आई थी ये वजह

Published : Aug 14, 2020, 01:25 PM ISTUpdated : Aug 16, 2020, 05:43 PM IST

मुंबई। करीना कपूर जहां दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, वहीं उनकी बड़ी बहन यानी करिश्मा कपूर पति संजय कपूर से तलाक के बाद अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रह रही हैं। करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। यह करिश्मा की पहली और संजय की दूसरी शादी थी। हालांकि शादी के 9 साल बाद दोनों के रिश्तों में अनबन होने लगी और 2012 में ये अलग रहने लगे। बाद में 2014 में दोनों ने आपसी मर्जी से तलाक की अर्जी लगाई और लंबी प्रक्रिया के बाद फाइनली 2016 में दोनों का तलाक हो गया। 

PREV
110
जब करिश्मा कपूर के पापा ने उनके तलाकशुदा पति को कहा थर्ड क्लास आदमी, सामने आई थी ये वजह

लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद करिश्मा कपूर को अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान की कस्टडी मिल गई और अब दोनों मां के साथ ही रहते हैं। हालांकि वो कभी-कभी अपने पापा संजय कपूर से मिलने भी जाते हैं। 

210

तलाक के बाद संजय ने बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया। इसके साथ ही करिश्मा कपूर को एक डुप्लेक्स भी दिया। बच्चों की पढ़ाई और बाकी खर्च भी संजय कपूर ही उठा रहे हैं। 

310

हालांकि इन सबके बावजूद करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान संजय कपूर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। रणधीर ने संजय कपूर को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वो एक थर्ड क्लास आदमी है और ऐय्याशी में डूबा हुआ है। 

410

वहीं करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बहन करिश्मा की शादी और तलाक पर बोलते हुए कहा था, हां उनका तलाक हुआ है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि दुनिया को उसके बारे में सबकुछ पता चले। वह सिर्फ पति-पत्नी के बीच का मामला है। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। 

510

एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने खुद अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बेहद दर्दनाक हो गई थी। उन्हें ससुरालवालों ने खूब प्रताड़ित किया और आखिरकार करिश्मा पति संजय कपूर से अलग हो गईं। 

610

आईबी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी जिंदगी के उस राज का खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान था। करिश्मा ने बताया- "जब हम हनीमून पर थे, तब संजय ने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया था। जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो संजय ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी थी।

710

करिश्मा कपूर के मुताबिक, ससुराल में उनके साथ उनकी सास का व्यवहार अच्छा नहीं था। वे बात-बात पर करिश्मा पर हाथ उठा देती थी। इतना ही नहीं संजय अपने भाई को पत्नी करिश्मा पर नजर रखने के लिए कहते थे। 

810

करिश्मा ने इंटरव्यू में बताया कि संजय छोटी-छोटी बात पर हाईपर हो जाते थे और मारपीट करने लगते थे। आखिरकार उन्होंने 2012 में अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और अपने दोनों बच्चों के साथ मां बबिता के पास रहने मुंबई आ गई।

910

लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं करिश्मा ने साल 2012 में 'डेंजरस इश्क' के जरिए कमबैक की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिलहाल, वे विभिन्न मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

1010

बता दें कि 90 के दशक में करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 'प्रेम कैदी' से की थी, जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद करिश्मा ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Recommended Stories