मलाइका और अर्जुन लंबे समय से अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल मार्च में एक मैगजीन से बातचीत में अर्जुन ने कहा था कि वे मलाइका के साथ सहज महसूस करते हैं। उनके मुताबिक, "मैं मलाइका के साथ सहज महसूस करता हूं और मीडिया इस बात को समझती है। कभी भी मुझे या मलाइका को लेकर मीडिया का रवैया बुरा नहीं रहा। न ही कभी कोई गलत बात लिखी गई।" वहीं, मलाइका 'कॉफी विद करन 6' में कहा था, "मुझे अर्जुन पसंद हैं...ऐसे भी और वैसे भी।"