शादीशुदा नाना पाटेकर के प्यार में पागल थी एक्ट्रेस, जब इस हीरोइन संग पकड़ा रंगे हाथ तो मचा था कोहराम

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के लव-अफेयर किस्से हमेशा से ही सुनने को मिला है। कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें साथ काम करते हुए प्यार हुआ और इनमें से कई बार कईयों का ब्रेकअप भी हो गया। अपने जमाने की सुपरस्टार रही मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो वे खुद से 20 साल बड़े शादीशुदा नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसकी वजह बनीं थी एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka)।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 10:03 AM IST
19
शादीशुदा नाना पाटेकर के प्यार में पागल थी एक्ट्रेस, जब इस हीरोइन संग पकड़ा रंगे हाथ तो मचा था कोहराम

इंडस्ट्री में नाना पाटेकर का नाम काफी सम्‍मान के साथ लिया जाता है। अपने फ‍िल्‍मी कर‍ियर में उन्‍होंने कई शानदार फ‍िल्‍में दीं जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है। अपनी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से नाना ने दर्शकों का दिल जीता। और इसी खूबी के कारण नाना ने कई हीरोइनों पर भी अपना जादू चलाया। इन्हीं में से एक थी मनीषा कोइराला। 

29

1996 में नाना और मनीषा फिल्‍म अग्निसाक्षी की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए। मनीषा का विवेक मुश्रान से ब्रेकअप हुआ था। अग्निसाक्षी के बाद नाना और मनीषा फिल्‍म खामोशी में साथ दिखे।

39

यही वक्‍त था जब दोनों एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए कि घर तक जाने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा के पड़ोसियों ने यहां तक कहा था कि नाना को सुबह के टाइम मनीषा के घर से निकलते हुए कई बार देखा गया। 

49

वहीं, नाना ने बताया कि मनीषा उनकी मां और बेटे से मिलने उनके घर आती थीं। उस दौरान नाना अपनी बीवी से अलग रह रहे थे। इसी बीच ये अफवाह भी आई कि नाना और आयशा जुल्‍का भी रिलेशन में है।

59

हद तो तब हो गई जब एक दिन मनीषा नाना से मिलने पहुंची और उन्होंने नाना के कमरे में आयशा को देखा। आयशा को देखते ही मनीषा आगबबूला हो उठी और उस पर चिल्लाने लगी। देखते ही देखते आयशा भी उन पर भड़क उठी और दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। नाना ने उस समय तो मनीषा को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया। लेकिन मनीषा बाद में नाना पर शादी करने का दबाव बनाने लगी।

69

शादीशुदा नाना अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे, जबकि मनीषा को दूसरी पत्नी बनना कबूल नहीं था। इसके बाद इनका रिश्ता टूट गया। इस घटना के बाद नाना और मनीषा अपनी जिंदगी में बढ़ गए। हालांकि, मनीषा के दूर जाने का दर्द नाना भूला नहीं पाए और इसी को लेकर कई बार अपना दर्द भी बयां किया। 

79

बता दें कि आयशा ने एक जमाने में सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। आयशा को देखकर नाना भी उनपर अपना दिल हार बैठे थे। 

89

जब फिल्म आंच में आयशा को उनके अपोजिट कास्ट किया गया तो नाना खुश हो गए। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। 90 के दशक में आयशा और नाना की लव स्टोरी बी-टाउन में काफी सुर्खियों में रही। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद आयशा ने बॉलीवुड को अलविदा कहकर अपना घर बसा लिया। 

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और आयशा जुल्का फिलहाल तीनों ही सिल्वर स्क्रीन से दूर है। आयशा ने तो काफी पहले एक्टिंग छोड़ दी। वहीं, मनीषा और नाना के पास भी किसी फिल्म का ऑफर नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos