जब संजय दत्त की इस तरह की हरकतों को देखकर हैरान रह गई थी मां, समझने लगी थी बेटे को 'गे'

मुंबई. देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़े कई किस्से कहानियां सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं। ऐसे में संजय दत्त से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये किस्सा संजय और उनकी मां नरगिस से जुड़ा है। आपको बताते हैं आखिर क्या है ये किस्सा। बता दें कि संजय इन दिनों घर पर अकेले हैं और उनकी फैमिली को मिस कर रहे हैं। उनकी फैमिली दुबई में है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 12:23 PM IST / Updated: Apr 24 2020, 10:14 AM IST

17
जब संजय दत्त की इस तरह की हरकतों को देखकर हैरान रह गई थी मां, समझने लगी थी बेटे को 'गे'

नरगिस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने तीनों बच्चों की परवरिश के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की थी। तीनों बच्चों में से सबसे अधिक लाडले संजय दत्त थे। 

27

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि एक समय ऐस था जब मां नरगिस, संजय को ‘गे’ समझने लगी थीं।

37

प्रिया ने अपनी बायॉग्राफी में खुलासा किया कि उन्होंने मां नरगिस को एक बार अपनी एक दोस्त से संजय के बारे में बात करते सुना था, जिसमें वह कह रहीं थी, जब भी संजय के दोस्त आते हैं उनका कमरा अंदर से लॉक रहता है। नरगिस को लगता था कि संजय ऐसा क्या करते हैं कि उन्हें कमरा बंद रखना पड़ता है। इस वजह से वह संजय को गे समझने लगी थीं।

47

किताब में प्रिया ने बताया है कि उनकी मां संजय पर बहुत भरोसा करती थीं। उन्हें यकीन था कि संजय ड्रग्स नहीं लेता है। जब कुछ लोगों ने संजय के ड्रग्स लेने की बात उन्हें बताई तो वो कहती थीं, "मेरा बेटा कभी शराब नहीं पीता और ना ही कभी ड्रग्स को हाथ लगाता है।

57

प्रिया ने अपनी किताब में जिक्र किया कि कभी-कभी मां संजय की हरकतों से इतनी परेशान हो जाती थी कि उसे सुअर, उल्लू और गधा तक बोल देती थीं।

67

आपको बता दें कि 22 साल की उम्र में संजय ने फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही उनकी मां नरगिस दुनिया छोड़कर चली गईं थीं।

77

इस वक्त कोरोना लॉकडाउन के बीच संजय लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई के कई परिवारों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos