प्रिया ने अपनी बायॉग्राफी में खुलासा किया कि उन्होंने मां नरगिस को एक बार अपनी एक दोस्त से संजय के बारे में बात करते सुना था, जिसमें वह कह रहीं थी, जब भी संजय के दोस्त आते हैं उनका कमरा अंदर से लॉक रहता है। नरगिस को लगता था कि संजय ऐसा क्या करते हैं कि उन्हें कमरा बंद रखना पड़ता है। इस वजह से वह संजय को गे समझने लगी थीं।