जब नशे में ऋषि कपूर को मारने पहुंच गए थे संजय दत्त, नीतू के लाख समझाने के बाद किसी तरह माने थे

Published : May 02, 2020, 02:44 PM IST

मुंबई। ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। 67 साल के ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार की शिकायत भी थी। गुरुवार को ही 25 लोगों की मौजूदगी में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया। ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं, जो अब तक लोगों को पता नहीं हैं। इनमें से कुछ किस्सों का जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में किया है।

PREV
18
जब नशे में ऋषि कपूर को मारने पहुंच गए थे संजय दत्त, नीतू के लाख समझाने के बाद किसी तरह माने थे

ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में संजय दत्त, टीना मुनीम और खुद से जुड़े उस किस्से का भी जिक्र किया है, जब टीना मुनीम के प्यार में पागल संजय दत्त एक गलतफहमी की वजह से उन्हें मारने पहुंच गए थे। 

28

बायोग्राफी में ऋषि ने बताया, "टीना मुनीम के साथ मैंने फिल्म 'कर्ज' में काम किया और यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। हमारी दोस्ती और साथ आ रही फिल्मों की वजह से हमारे सीक्रेट अफेयर की अफवाह उड़ी और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
 

38

ऋषि कपूर के मुताबिक, उस वक्त मैं शादीशुदा नहीं था और टीना मुनीम का अफेयर संजय दत्त के साथ था। जब संजय को हमारे सीक्रेट अफेयर की भनक लगी तो वो नशे में धुत्त होकर गुलशन (ग्रोवर) के साथ मुझसे झगड़ने पहुंच गए। हालांकि इन दोनों को रास्ते में नीतू मिली और उन्होंने समझाया कि टीना और ऋषि कपूर सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है।

48

नीतू के लाख समझाने के बाद संजय दत्त ने ऋषि कपूर को पीटने की जिद छोड़ी थी। इस घटना के कुछ महीनों बाद ऋषि कपूर और नीतू की शादी हुई थी।

58

ऋषि कपूर के मुताबिक, गुलशन ग्रोवर ने मुझे बाद में बताया कि फिल्म 'रॉकी' की शूटिंग के दौरान संजय, नीतू के घर झगड़ने पहुंच गए थे, लेकिन नीतू ने उन्हें समझाया कि ऐसी बातें सिर्फ अफवाह हैं। नीतू ने उनसे कहा था-इंडस्ट्री में रहते हुए तुम्हें अपनों पर भरोसा करना सीखना चाहिए। 
 

68

ऋषि कपूर के मुताबिक, कुछ सालों बाद मैं और संजय दत्त इन बातों को याद करके खूब हंसते थे। इस तरह की अफवाहों से तब और पर्दा हटा, जब जब नीतू और मेरी शादी हुई और इस शादी में मेरी सारी हीरोइन्स पहुंचीं।"

78

नीतू सिंह और ऋषि कपूर ने 22 जनवरी, 1980 को शादी की थी। शादी के बाद नीतू ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। 

88

शादी के 29 साल बाद नीतू कपूर ने फिल्म 'लव आजकल' (2009) से कमबैक किया था। इसके बाद वो 'बेशरम' 2013 में भी पति के साथ नजर आई थीं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories