जब जीन्स टीशर्ट पहने गोल्डन टेम्पल पहुंची नीता अंबानी, सिर पर पल्लू लिए आई नजर, पहचानना हुआ मुश्किल

Published : Dec 06, 2020, 03:55 PM ISTUpdated : Dec 11, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई. बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने साल 2020 में बिजनेस के क्षेत्र में सबसे बड़ी सफलता हासिल करने वाली 50 भारतीय महिलाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) टॉप पर हैं। नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ ही रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की फाउंडर और चेयरपर्सन भी हैं। इस फाउंडेशन के जरिए वे कई तरह के सामाजिक कामों से जुड़ी रही हैं। स्टाइलिश और मॉर्डन होने के साथ-साथ नीता बेहद धार्मिक भी है। वे वक्त मिलने पर कई धार्मिक स्थालों पर भी जाती है। कुछ साल पहले वे अमृतसर के गोल्डन टेम्पल गई, वहीं की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में नीता इतनी सिम्पल दिख रही है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

PREV
18
जब जीन्स टीशर्ट पहने गोल्डन टेम्पल पहुंची नीता अंबानी, सिर पर पल्लू लिए आई नजर, पहचानना हुआ मुश्किल

आपको बता दें कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में 2019 के आईपीएल में मुंबई इडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच मैच खेला गया था और उस वक्त अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए नीता भी खुद वहां पहुंची थीं। लेकिन इससे पहले वो अपने और अपनी टीम के लिए आशीर्वाद लेने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंची थीं।

28

सामने आई फोटोज में नीता अंबानी काफी सिंपल लुक दिख रही है। नीता ने इस दौरान मुंबई इडियंस टीम की टीशर्ट और जीन्स पहने सिर पर पिंक कलर की चुन्नी से पल्ला ले रखा था। 

38

इस दौरान नीता ने गुरुद्वारे में मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण किया था और फिर हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में बैठकर गुरुवाणी भी पढ़ी थी। इसके बाद उन्होंने लंगर हॉल में जाकर सेवा भी की थी।

48

बता दें कि सोशल वर्क के लिए नीता अंबानी की दुनिया भर में खास पहचान है। इसके अलावा, वे अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। 

58

नीता अंबानी को एजलेस ब्यूटी कहा जाता है। 57 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती बेमिसाल है। वे एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं। कई बड़ी फैशन मैगजीन्स के कवर पेज पर नीता अंबानी आती रही हैं।

68

नीता अंबानी की सबसे खास बात यह है कि वे बिजनेस से जुड़े कामों को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम को वे संबोधित करती रही हैं। इसके अलावा, वे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और आईपीएल की अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के अफेयर्स को भी मैनेज करती हैं।

78

नीता अंबानी की ब्यूटी नैचुरल है। वे बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। खुद को फिट बनाए रखने के लिए नीता अंबानी नियमित योग और एक्सरसाइज के साथ अपने खाने-पीने का भी खास ख्याल रखती हैं।

88

मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी 9 मार्च 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे। आकाश की शादी हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई। इस शाही शादी में फिल्म इंडस्ट्री, बिजनेस, खेल जगत सहित कई अन्य क्षेत्रों के दिग्गज लोग शामिल हुए थे। बेटे की शादी में नीता ने काफी हैवी लहंगा और ज्वैलरी कैरी की थी इनमें वे बेहद खूबसूरत दिखीं थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories