रेखा से होने वाली थी इमरान खान की शादी, पाकिस्तानी क्रिकेटर को बेटी के लिए परफेक्ट मानती थी एक्ट्रेस की मां

मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीएम रहे इमरान खान (Imran Khan) का नाम कभी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रेखा (Rekha) के साथ भी जुड़ चुका है। यहां तक कि दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर रिश्ता टूट गया। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि 1985 में छपे एक न्यूज आर्टिकल में लिखा गया था, जिसकी कटिंग खूब वायरल हुई थी। इस आर्टिकल में रेखा और इमरान खान की उस दौर की तस्वीर भी छपी थी। शादी के लिए ज्योतिष से भी मिली थीं रेखा की मां..

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 6:09 AM IST
16
रेखा से होने वाली थी इमरान खान की शादी, पाकिस्तानी क्रिकेटर को बेटी के लिए परफेक्ट मानती थी एक्ट्रेस की मां

इस न्यूज आर्टिकल में दावा किया गया था कि रेखा की मां इमरान खान को अपनी बेटी के लिए परफेक्ट मानने लगी थीं। यहां तक कि उन्होंने इमरान और रेखा की कुंडली मिलवाने के लिए एक ज्योतिष से भी कॉन्टैक्ट किया था। 

26

हालांकि, ज्योतिष ने क्या कहा इस बारे में तो कोई नहीं जानता लेकिन रेखा की मां अपनी बेटी के लिए इमरान खान को सबसे अच्छा लड़का मानती थीं और चाहती थीं कि इमरान उनकी फैमिली के मेंबर बन जाएं। 

36

रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान भी रेखा से मिलने के लिए मुंबई आए थे और दोनों ने कुछ वक्त भी साथ बिताया था। इस दौरान इमरान और रेखा मुंबई के समंदर किनारे और नाइट क्लब्स में भी साथ नजर आए थे। 

46

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों ने दोनों को एक साथ देखा वे बताते हैं कि इमरान और रेखा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। हालांकि, इस न्यूज कटिंग में इमरान खान का भी एक बयान है। 

56

इमरान खान ने अपने बयान में कहा था कि मुझे किसी भी एक्ट्रेस के साथ कुछ वक्त के लिए ही समय बिताना अच्छा लगता है। इसके बाद मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाता हूं। मैं किसी फिल्म एक्ट्रेस से शादी नहीं कर सकता। हालांकि रेखा ने कभी भी इस रिलेशनशिप पर कोई बयान नहीं दिया था।

66

आर्टिकल के मुताबिक, रेखा से पहले इमरान खान का रिश्ता बॉलीवुड की ही एक्ट्रेस जीनत अमान और शबाना आजमी के साथ भी रह चुका है। बता दें कि इमरान खान बाद में क्रिकेट की दुनिया को छोड़ पॉलिटिक्स में आ गए। 2018 में उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की जीत हुई और उसके बाद वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए।

ये भी पढ़ें : 
4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

रेखा से अक्षय-काजोल और गोविंदा तक, आखिर क्यों अपना सरनेम नहीं बताते ये 11 बॉलीवुड सेलेब्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos