- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े
Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े
- FB
- TW
- Linkdin
रेखा के पिता जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे। 1940 में महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अलामेलु से शादी की थी। कहा जाता है कि वे उनकी पहली और इकलौती लीगल पत्नी हैं।
इसके बाद उनके एक्ट्रेस पुष्पावली, सावित्री और जूलियाना से रिलेशनशिप रहा। खबरों की मानें तो उनकी जिंदगी में आईं आखिरी महिला जूलियाना थीं। कहते हैं कि जूलियाना उम्र में रेखा के पिता से 36 साल छोटी थीं।
रेखा की मां पुष्पावली भी एक्ट्रेस थीं। फिल्मों के दौरान ही पुष्पावली और जैमिनी गणेशन का अफेयर शुरू हुआ। हालांकि उन्होंने कभी शादी नहीं की लेकिन कपल की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा। रेखा के अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे लेकिन अपनी बहनों के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग है।
रेखा के अलावा जैमिनी गणेशन की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं। इनके नाम विजया चामुंडेश्वरी, सतीश कुमार, राधा उस्मान सैयद, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेलवराज, नारायणी गणेश और जया श्रीधर हैं।
रेखा के पिता की पहली पत्नी अलामेलु से चार बेटिया हैं। इसके बाद दूसरी पार्टनर पुष्पावली से दो बेटियां रेखा और राधा हैं। इसके बाद तीसरी पार्टनर सावित्री से एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा सतीश कुमार हैं। सतीश कुमार की शादी प्रसन्ना से हुई है और उनका एक बेटा प्रद्युम्न है।
जैमिनी गणेशन की पहली और इकलौती पत्नी अलामेलु से चार बेटियां हुईं, जिनमें से तीन (रेवती, कमला, जयलक्ष्मी) डॉक्टर और एक (नारायणी) जर्नलिस्ट हैं। वहीं पुष्पावली से दो बेटियां हुईं, जिनमें से रेखा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जबकि दूसरी बेटी राधा तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। राधा शादी के बाद US में शिफ्ट हो गईं।
वहीं रेखा के पिता जैमिनी गणेशन की तीसरी पार्टनर सावित्री से दो संतानें हुईं। बेटी विजया चामुंडेश्वरी, जो फिजियोथरेपिस्ट हैं और बेटा सतीश कुमार, जो कि अब अब्रॉड में सेटल है। कहते हैं कि रेखा बिन ब्याही मां की संतान हैं।
ये भी पढ़ें -
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन
क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू