दरअसल, शो के दौरान कपिल शर्मा ले रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से उनकी सुपरहिट फिल्म कल आज और कल के गाने 'आप यहां आए किसलिए' से जुड़ा एक सवाल पूछा। कपिल ने कहा- आपकी फिल्म 'कल आज और कल' में एक गाना था, जिसमें बबीता जी आपसे पूछती हैं आप यहां आए किसलिए। उसमें एक लाइन थी- शादी का इरादा है...तो ये स्टोरी की डिमांड थी या आपके अंदर का गुबार था?