जब भरी महफिल में इस एक्टर ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी, कहा- जाके अपने बाप से पूछना मैं कौन हूं

Published : Feb 04, 2021, 03:02 PM ISTUpdated : Feb 05, 2021, 10:50 AM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड में उनके स्टारडम के अलावा एक और बात के लिए जाना जाता है और वो है उनका एटीट्यूड। ऐसे कई वाकये हुए हैं, जब गुस्से में सलमान ने ये नहीं देखा कि उनके सामने कौन है और इसका क्या इम्पैक्ट पड़ेगा। लेकिन एटीट्यूड के मामले में अगर सलमान शेर हैं, तो इसी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर ऐसा भी रहा, जो सवा शेर था। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raaj Kumar) की। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 31 साल पहले हुए उस वाकये के बारे में जब राजकुमार ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी। 

PREV
18
जब भरी महफिल में इस एक्टर ने निकाल दी थी सलमान की हेकड़ी, कहा- जाके अपने बाप से पूछना मैं कौन हूं

ये किस्सा आज से 31 साल पहले यानी 1990 के आसपास का है और तब बॉलीवुड में सलमान का डेब्यू ही हुआ था। वैसे तो सलमान ने डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से किया था लेकिन उन्हें पहचान 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' से मिली थी। 
 

28

सूरज बड़जात्या ने सलमान और भाग्यश्री जैसे नए चेहरों को लेकर फिल्म 'मैंने प्यार किया' बनाई थी। इस फिल्म ने दोनों को ही रातोंरात स्टार बना दिया था। फरवरी, 1990 में इसी फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें बड़जात्या की पूरी फैमिली के अलावा सलमान की फैमिली और एक्टर राजकुमार भी इन्वाइट थे। 

38

पार्टी में सलमान खान थोड़ा देरी से पहुंचे थे। चूंकि सलमान ने उस वक्त नया-नया स्टारडम देखा था और उन्हें नशा करने की भी आदत थी। अब यह सलमान की हिट फिल्म की सक्सेस पार्टी थी तो इसमें वो ड्रिंक करके पहुंचे थे, जिसमें उनकी सक्सेस का नशा भी था। 
 

48

यही वजह थी कि उस दिन पार्टी में सलमान का एटीट्यूड कुछ अलग ही था। सलमान के वहां पहुंचते ही सूरज बड़जात्या ने सभी मेहमानों को सलमान से इंट्रोड्यूस करवाना शुरू कर दिया। उन्हीं मेहमानों में से एक थे एक्टर राजकुमार। बता दें कि राजकुमार ने खुद सूरज बड़जात्या से कहा था कि मैं तुम्हारी फिल्म की लीड कास्ट से मिलना चाहता हूं। 

58

इसके बाद सूरज बड़जात्या राजकुमार को सलमान खान के पास ले गए। सूरज बड़जात्या को ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो राजकुमार को जानते नहीं होंगे। लेकिन जब सूरज बडजात्या उन्हें लेकर सलमान के पास पहुंचे तो सलमान ने बड़े ही एटीट्यूड में कहा- आप कौन? बस सलमान का इतना कहना था कि राजकुमार ने उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी।

68

चूंकि राजकुमार के एटीट्यूड से अमिताभ, गोविंदा जैसे एक्टर्स नहीं बच पाए तो फिर नए-नए हीरो बने सलमान किस लाइन में थे। राजकुमार ने सलमान को याद दिलाते हुए कहा- बरखुरदार! अपने पिता सलीम खान से जाकर पूछना कि मैं कौन हूं? राजकुमार की बात सुनते ही सलमान का नशा काफूर हो गया। 

78

इसके बाद सलमान को अंदाजा हो गया कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। ये वो वाकया था, जिसके बाद राजकुमार और सलमान जब भी कहीं टकराते थे तो सलमान उन्हें सबसे पहले जाकर मिलते थे। 

88

बता दें कि 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके राज कुमार का 3 जुलाई, 1996 को 69 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मदर इंडिया, पैगाम, घराना, दिल एक मंदिर, वक्त, काजल, हमराज, नीलकमल, हीर रांझा, पाकीजा, राजतिलक, धर्मकांटा, मरते दम तक, साजिश, जंगबाज, सौदागर, तिरंगा, बेताज बादशाह और जवाब जैसी फिल्मों में काम किया है। 
 

Recommended Stories