रणबीर ने खुद को बताया था इमैच्योर :
रणबीर कपूर ने कहा था, हां मैंने दीपिका को धोखा दिया है क्योंकि तब मैं इमैच्योर (अपरिपक्व) था, अनुभवहीन था। लेकिन आपको इन सब चीजों का अहसास तब होता है, जब आप बड़े होते हैं और उसकी कीमत समझते हैं कि आपको प्यार में क्यों होना चाहिए। जब आप किसी के लिए कमिटेड (प्रतिबद्ध) नहीं हो सकते तो क्यों कमिटेड होना?