मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज कई लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रीना रॉय (reena roy) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) से भी जुड़ा है।