सारा ने ये भी बताया था कि जब भी उनके घर में कोई झगड़ा होता है तो उनकी मम्मी अमृता सिंह कहती हैं कि अब्बा की तरह हरकतें मत करो वहीं, सैफ भी उनसे कहते हैं कि अपनी मां की तरह हरकतें मत करो। सारा ने हंसते हुए कहा था कि मैंने इन दोनों को बताया कि जब दो लोग एक बच्चा पैदा करते हैं तो उनके गुण उस बच्चे में आना लाजिमी है। मेरे मां बाप अजीब हैं तो मैं भी अजीब हूं।