'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर 'दबंग 2', 'जोधा अकबर', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ काम ही नहीं किया बल्कि बचपन में उनकी गोद में भी खेले हैं। वो सलमान को अपना इंस्पिरेशन भी मानते हैं। उन्होंने सलमान से अनगिनत बातें सीखी हैं।