जब सलमान ने लाखों लोगों की आंखों का करवाया था ऑपरेशन, गांव के बच्चों में भी बांटी थी साइकिल्स

मुंबई. सलमान खान की दरियादिली से सभी लोग वाकिफ हैं। लॉकडाउन के बीच सलमान खान भले ही पनवेल में अपने फार्महाउस में हैं, लेकिन वो गरीबों की मदद के लिए राशन उन तक पहुंचा रहे हैं और दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे भी डाल रहे हैं। कई बार तो वो लोगों की मदद करते हैं और लोगों को पता भी नहीं लगने देते हैं। उनके 'दंबग 2' के को-एक्टर निकितिन धीर ने ही एक किस्सा ऐसे शेयर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2020 6:38 AM IST
15
जब सलमान ने लाखों लोगों की आंखों का करवाया था ऑपरेशन, गांव के बच्चों में भी बांटी थी साइकिल्स

'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर 'दबंग 2', 'जोधा अकबर', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ काम ही नहीं किया बल्कि बचपन में उनकी गोद में भी खेले हैं। वो सलमान को अपना इंस्पिरेशन भी मानते हैं। उन्होंने सलमान से अनगिनत बातें सीखी हैं।

25

निकितिन ने बताया कि सलमान खान को जब और जहां मौका मिलता है वह लोगों की मदद करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बहुत सिंपल इंसान हैं, मदद करके कई बार पता भी नहीं चलने देते।

35

निकितिन ने 'दंबग 2' की शूटिंग का एक ऐसा ही किस्सा बताया। वो बताते हैं कि सलमान पंचगनी के पास एक गांव में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और वो वहां एक दिन साइकलिंग करने निकले। गांव के बच्चे उन्हें बड़े शौक से देख रहे थे। सलमान को पता चला कि उन बच्चों के पास साइकल नहीं है। उसी दौरान सलमान ने गांव के करीब 3000 बच्चों को साइकल बंटवाई।

45

निकितिन ने उसी गांव की एक और घटना बताते हुए कहा कि सलमान को पता चला था कि गांव के लोगों की आंखों में केटरैक्ट और रंतौंधी है।

55

तो इस पर सलमान ने अपनी बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की मदद से उस गांव में 3 दिन में करीब साढ़े तीन लाख लोगों की आंखों का ऑपरेशन करवाया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos