जब यूलिया के साथ शादी को लेकर सलमान ने कही थी ये बड़ी बात

Published : May 29, 2020, 02:24 PM IST

मुंबई. सलमान खान दुनिया के मोस्ट बैचलर्स में से एक हैं। फैंस उनकी शादी का आज भी बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी शादी की खबरें कई बार हेडलाइन्स में रह चुकी है। 2016 में सलमान खान और यूलिया वंतूर को लेकर खबर आई थी कि वो दोनों ही शदी करने जा रहे हैं। इन खबरों पर तब सलमान ने भी जवाब दिया था और बड़ी बात कही थी।  

PREV
15
जब यूलिया के साथ शादी को लेकर सलमान ने कही थी ये बड़ी बात

करीब 4 साल पहले सलमान और यूलिया की शादी खबरों में थी। सलमान ने अपनी सगाई की खबर पर मीडिया को जवाब देते हुए कहा था कि ये सब अफवाहें हैं। अगर उनकी सगाई या शादी हो रही होती तो वो खबर के लीक होने का इंतजार नहीं करते।

25

सलमान ने कहा कि वो खुद ही इसकी घोषणा कर देते। वो अपनी शादी वाले दिन को गर्व का मौका मानते हैं। पुराने स्टार्स की तरह वो ये सोचकर चुप थोड़े ही रहेंगे कि इससे उनकी फैन फॉलोइंग घट जाएगी। सलमान का मानना है कि उनकी शादी की खबर का पता चलते ही पूरा देश उनके लिए खुश होगा।

35

इसके साथ ही सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में शादी को लेकर अपने विचार भी रखे थे और कहा था कि अगर होनी होगी तो हो जाएगी। किसी रात ऐसा हो जाएगा और अगली सुबह उठकर वो सोचेंगे कि हो गई अब झेलो इसे।

45

अभी हाल ही में यूलिया वंतूर ने भी सलमान के साथ शादी को लेकर कहा था कि दो लोग एक-दूसरे के बारे में कैसा फील करते हैं ये ज्यादा अहम है। साथ में वक्त बिताना दूसरी चीजों से ज्यादा जरूरी है। इसके साथ ही यूलिया ने कागजी शादी को कम अहमियत देते हुए कहा था कि इससे ज्यादा जरूरी है कि आप किसी के साथ खुश रहें, अच्छा वक्त बिताएं और एक जुड़ाव महसूस करें।

55

बता दें, इन दिनों सलमान खान पनवेल फार्महाउस पर हैं। उनके साथ यूलिया वंतूर भी वहां मौजूद हैं। यूलिया को अक्सर खान परिवार के साथ देखा जाता रहा है फिर वो चाहे कोई इवेंट हो या फिर पारिवारिक फंक्शन हो। 

Recommended Stories